बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार के बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां एक शो करने की अनुमति देने से मना करने पर आयोजकों ने इसके खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. आयोजकों ने अदालत से अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने संबंधी निर्देश देने की मांग की है. सरकार ने कन्नड संगठनों के प्रदर्शन के बाद 15 दिसंबर को शो की अनुमति देने से मना कर दिया था.
कन्नड संगठनों का कहना था कि शो का आयोजन शहर की संस्कृति पर हमला होगा. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टाइम क्रिएशंस ने कहा कि पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही वह कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में वृहद बेंगलुरु महानगर पालिके और दमकल विभाग समेत विभिन्न प्राधिकारों से मंजूरी की जरुरी औपचारिकताएं पूरी कर पायेंगे.
कंपनी की मालकिन एच एस भाव्या ने कल दायर अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने पुलिस को शो की अनुमति के लिये एक पत्र सौंपा था. कर्नाटक रक्षण वेदिके और अन्य समूहों ने 15 दिसंबर को शहर में प्रदर्शन किया था. संगठन ने रैली निकाली थी और लियोनी का पुतला दहन किया था.