इस्लामाबादः महानायक अमिताभ बच्चन की इच्छा को पाकिस्तान ने पूरा कर दिया है. पाक के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया है.
अमिताभ बच्चन इच्छा जतायी थी कि अगर उन्हें बुलाया जाए तो वह अपनी मां के मायके लाहौर आना चाहते हैं. बच्चन की इस ख्वाहिश को देखकर हुसैन ने पत्र लिखकर उन्हें बुलावा भेजा है. पत्र में लिखा है, "आपकी मां का जन्म और लालन पालन पंजाब के फैसलाबाद जिले में हुआ था. आपको यहां आकर उन जगहों को देखना चाहिए, जहां आपकी मां ने अपनी जिंदगी के शुरूआती दिन बिताए. आपके यहां आने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांतिपूर्ण माहौल भी बनेगा."
अमिताभ ने पत्र के जवाब में लिखा है, "मुझे जैसे ही मौका मिलेगा, मैं पाकिस्तान आउंगा. जैसा कि आपने कहा है कि मेरी मां का जन्म फैसलाबाद के लायलपुर में हुआ था. उन्होंने लाहौर गवर्नमेंट कालेज में पढाई की थी. मेरे नानाजी बार एट ला थे और पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर रहे थे. पाकिस्तान से मेरी बहुत भावनात्मक यादें जुड़ी हैं जहां के लोगों ने फिल्म ‘कुली’ के सेट पर मेरे साथ हुए हादसे के बाद मेरे स्वस्थ होने की कामना की थी." इस खत में अमिताभ ने समय मिलने पर पाक आने की बात कही है अब देखना होगा कि अमिताभ पाक के निमंत्रण पर कब पाकिस्तान जाते हैं