बिटकॉइन से अमिताभ बच्‍चन ने कमाया तगड़ा मुनाफा, ढाई साल पहले किया था 1 करोड़ का इन्‍वेस्‍टमेंट

बिटकॉइन का जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है. आम इंसान से लेकर सेलीब्रिटी तक इससे हरकोई इन्‍वेस्‍टमेंट करना चाह रहा है. हाल ही में बिटकॉइन ने महानायक अमिताभ बच्‍चन को जबदस्‍त मुनाफा दिया है. बच्‍चन परिवार ने ढाई साल पहले लगभग 1.6 करोड़ रुपये का का स्टॉक इनवेस्टमेंट किया था. अब इसकी वैल्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 1:04 PM

बिटकॉइन का जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है. आम इंसान से लेकर सेलीब्रिटी तक इससे हरकोई इन्‍वेस्‍टमेंट करना चाह रहा है. हाल ही में बिटकॉइन ने महानायक अमिताभ बच्‍चन को जबदस्‍त मुनाफा दिया है. बच्‍चन परिवार ने ढाई साल पहले लगभग 1.6 करोड़ रुपये का का स्टॉक इनवेस्टमेंट किया था. अब इसकी वैल्यू 110 करोड़ रुपए पहुंच गई है. वॉल स्‍ट्रीट और कई फाइनैंशल मार्केट्स में बिटकॉइन के बढ़ते क्रेज के कारण ऐसा हुआ है.

साल 2015 के मध्‍य में बेटे अभिषेक बच्‍चन के साथ मिलकर अमिताभ बच्‍चन ने अपने पर्सनल इन्वेस्टमेंट के तहत मेरीडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपये का निवेश किया था. य‍ह सिंगापुर की एक फर्म है. कई छोटी टेक्‍नोलॉजी और फाइनैंशल टेक्‍नोलॉजी कंपनियों की तरह कुछ ही लोग मेरीडियन के बारे में जानते हैं.

पिछले हफ्ते मेरीडियन की प्राइस एसेट Ziddu.com को एक विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया. इसके बाद तो अइस कंपनी की किस्‍मत चमक गई. यह डील लॉन्गफिन कॉर्प के अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर लिस्टिंग के दो दिनों बाद की गई. मई 2015 में जब बच्चन परिवार ने मेरीडियन में निवेश किया था तो उस वक्त Ziddu.com एक क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्टअप हुआ करती थी.

दिसंबर 2017 में इसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी एंपावर्ड सलूशंस प्रवाइडर’ बताया गया, जो विभिन्न कॉन्टिनेंट्स की क्रिप्टोकरंसीज का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोफाइनैंस मुहैया कराती है. कंपनी के नाम के दो शब्द ‘ब्लॉकचेन’ और ‘क्रिप्टोकरंसीज’ मार्केट में जादुई साबित हुए और इसका शेयर बुधवार से सोमवार के बीच 1000% से ज्यादा बढ़ गया. शुक्रवार को जब Ziddu.com के नाम की घोषणा हुई तो शेयर उछलकर 2500% पहुंच गया.

इस बारे में मेरीडियन टेक पीटीई के मालिक वेंकट मीनावल्ली ने ईटी से कहा,’ मेरीडियन टेक ने बच्‍चन पिता-पुत्र को एसेट की खरीददारी के बाद लॉन्‍गफिन के 25000 शेयर दिये. सोमवार को लॉन्‍गफिन का स्‍टॉक प्राइस 70 डॉलर था. इस तरह बच्‍चन फैमिली की होल्डिंग की वैल्‍यू 1.75 करोड़ डॉलर थी. एक्‍सचेंज रेट के मुताबिक इसकी वैल्‍यू लगभग 114 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version