20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्‍का से नाराज हुए मनीष मल्‍होत्रा, वजह हैं सब्‍यसाची…!

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की शादी की रस्‍मों के अलावा उनका ड्र‍ेसिंग सेंस भी खूब सुर्खियों में रहा. जिसने भी अनुष्‍का को पिंक कलर के जोड़े में देखा बस देखता ही रह गया. वहीं रिसेप्‍शन में भी अनुष्‍का की लाल बनारसी साड़ी ने नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया. शादी से लेकर […]

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की शादी की रस्‍मों के अलावा उनका ड्र‍ेसिंग सेंस भी खूब सुर्खियों में रहा. जिसने भी अनुष्‍का को पिंक कलर के जोड़े में देखा बस देखता ही रह गया. वहीं रिसेप्‍शन में भी अनुष्‍का की लाल बनारसी साड़ी ने नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया. शादी से लेकर रिसेप्‍शन तक अनुष्‍का ने फेमस डिजायनर सब्‍यसाची के आउटफिट्स और जूलरी से खुद को कंप्‍लीट किया. लेकिन इससे उनके एक खास दोस्‍त नाराज हो गये हैं.

दरअसल, हम बात रहे हैं फेमस डिजायनर और अक्‍सर बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के साथ नजर आनेवाले मनीष मल्‍होत्रा की. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नाराजगी की वजह अनुष्‍का का अपनी ब्राइडल ड्रेस लिए मनीष मल्‍होत्रा के बजाये सब्‍यसाची का चुना जाना है. शुरुआत से ही अनुष्‍का के ड्रेस की खूब तारीफ हो रही है.

सूत्रों की मानें, जब मनीष को पता चला कि सब्‍यसाची अनुष्‍का की वेडिंग ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं तो उन्‍हें यह बात अच्‍छी नहीं लगी. मनीष और उनके करीबियों को यह उम्‍मीद थी कि शादी के आउटफिट का ऑर्डर उन्‍हें ही मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि मनीष ने फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ सहित कई मौकों के लिए अनुष्‍का का ड्रेस डिजाइन किये हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि अनुष्‍का, मनीष के उस ब्राइडल ड्रेस से प्रभावित नहीं थी जो उन्‍होंने ऐ दिल है मुश्किल में पहनी थी.

खुद अनुष्‍का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के जरिये मनीष मल्‍होत्रा पर तंज कसा था. हालांकि जवाब भी मनीष ने लिखा था कि वह फिल्‍म में बेहद खूबसूरत दुल्‍हन लग रही थीं. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शायद इसीलिए अनुष्‍का ने अपनी ड्रेस डिजाइन के लिए मनीष के बदले सब्‍यसाची को चुना.

बता दें कि विराट और अनुष्‍का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें