22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर जिंदा है” के ये 13 सीन्‍स…

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्‍म जब भी बड़े पर्दे पर लगती तो निगाहें सिर्फ ‘टाइगर’ पर होती है. हर कोई स्‍क्रीन पर सलमान की धमाकेदार इंट्री का इंतजार करता है और जैसे ही ‘भाईजान’ अपने ‘दबंग’ स्टाइल में इंट्री करते हैं हॉल में सीटियों और तालियां गूंज उठती है. फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो, उम्‍मीद के […]

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्‍म जब भी बड़े पर्दे पर लगती तो निगाहें सिर्फ ‘टाइगर’ पर होती है. हर कोई स्‍क्रीन पर सलमान की धमाकेदार इंट्री का इंतजार करता है और जैसे ही ‘भाईजान’ अपने ‘दबंग’ स्टाइल में इंट्री करते हैं हॉल में सीटियों और तालियां गूंज उठती है. फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो, उम्‍मीद के अनुसार हॉल हाउसफुल, राष्‍ट्रीय गान के बाद सूनी सड़कों से फिल्‍म की कहानी शुरू. ‘एक था टाइगर’ के बाद अब ‘टाइगर जिंदा है.’ फिल्‍म के इन सीन्‍स पर खूब बजी तालियां और सीटियां…

– गिरिश करनाड यानी शिनॉय सर असंभव स्थिति का सामना करते हैं. भारत की 25 नर्सों को इकरात में हॉस्पिटल में बंधक बना दिया जाता है. वहीं CIA कहती है कि वो सात दिनों के बाद वहां हवाई हमला करेगी. भारत असमंजस की स्थिति में है कि कैसे उन नर्सों को वहां से निकाला जाये. इसके बाद शिनॉय सर टाइगर के नाम का अनाउंसमेंट करते हैं. शिनॉय सर कहते हैं कि टाइगर मर चुका है सिर्फ फाइलों में, टाइगर जिंदा है.

– बर्फ की वादियों के बीच मुंह में मफलर बांधे होती है टाइगर की इंट्री. हाथ में कुल्‍हाड़ी लिये सलमान का लुक देखकर सीटियों से हॉल गूंज उठता है. हाथों में हाथ लिये वे बढ़ते हैं, लेकिन ये हाथ जोया का नहीं बल्कि उनके बेटे जूनियर का है. टाइगर और जोया का बेटा जूनियर. यहां पर भेडियों से हो रही लड़ाई स्‍क्रीन पर से आपकी नजरें हटने नहीं देगी. यहां पर सलमान का डायलॉग ‘टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता’ दमदार है.

– सलमान पर ताली और सीटियों की बौछार होने के बाद जोया यानी कैटरीना कैफ की इंट्री होती है. वे ऑस्ट्रिया में सब्जियों की खरीददारी कर रही और अचानक उनकी नजर पड़ती है दो चोरों पर, जो नजरें बजाकर अपनी जेबें भर रहे हैं. पलक झपकते ही कैटरीना उनपर ऐसे हमला करती हैं कि सीसीटीवी की एकबार घूमने तक वे जमीन पर चित्‍त पड़े होते हैं. यहां का एक डायलॉग जो स्‍टोर की ऑनर कहती हैं- ‘This is what we call women empowerment’ (इसे ही हम महिला सशक्तिकरण कहते हैं) शानदार है.

-शिनॉय सर टाइगर और जोया को ढूंढ निकालते हैं, शिनॉय सर और उनके सहयोगी इस बात से बेहद खुश होते हैं. लेकिन सलमान कहते हैं कि उन्‍होंने इसलिए हमें ढूंढ निकाला क्‍योंकि ‘टाइगर हर ठिकाने से पता भेजता था’. टाइगर अपने मिशन पर लीमा डेजर्ट से क्‍वाड बाइक से निकलता है. उनके इस लुक का भी ऑडियंस तालियों और सीटीयों से करते हैं.

– जब रॉ एजेंट उनसे टीम के बारे में बात करता हैं, वे कहते हैं वे अपनी टीम के साथ काम करेंगे. एजेंट पूछता है कि इतनी जल्‍दी वे लोग यहां कैसे आयेंगे. लेकिन सलमान सीटी बजाते हैं और उनकी टीम हाजिर. टाइगर रॉ एजेंट से शिनॉय सर को मैसेज भिजवाते हैं ‘तू तू तू तू तू तारा, जा रहा है टाइगर मिशन पर दोबारा’.

– इस मिशन में एक बच्‍चे को बचाते हैं जो सुसाइड बम पहनकर भीड़ वाले इलाके में घुस जाता है. उस बच्‍चे को बचाने के साथ-साथ वे वहां मौजूद भीड़ को बचा लेते हैं. इस दौरान वे घोड़े पर बैठकर दुश्‍मानों को धूल चटाते हैं. उनका ये स्‍टंट भी दमदार बन पड़ा है. लेकिन इस बीच वे दुश्‍मनों के बीच फंस जाते हैं. अचानक जोया पुरानी कार से धमाकेदार इंट्री करती हैं और अब भाभी जोया इस मिशन में साथ है.

– सिद्धार्थ बसु का करेक्‍टर शिनॉय सर को बताता है कि रॉ और आईएसआई एजेंट्स साथ मिलकर इस मिशन काम कर रहे हैं. साथ ही वे शिनॉय सर से यह भी पूछते हैं कि उन्‍होंने यह क्‍यों नहीं बताया कि वहां 25 भारतीय नर्सों के साथ-साथ 15 पाकिस्‍तानी नर्स भी हैं. वे कहते हैं कि यहां राजनीति मायने नहीं रखती, इंसानियत मायने रखती है.

– जोया एयर होस्‍टेस के उस ग्रुप को बचाती है जो रोजाना सिटी काउंसिल की सफाई करती हैं और बगदादी और उनके आदमी उनसे रेप करते हैं. एयरहोस्‍टेस के इस दर्द को देखकर दर्शक भी भावुक हुए. कैटरीना भी सिटी काउंसिल पहुंचती हैं. बगदादी जोया को चुनता है. जोया अपना बुर्का उतारती हैं और बगदादी का गला काट देती हैं. बाकी एयरहोस्‍टेस भी बदला लेती हैं. इस सीन में उन एयरहोस्‍टेस के बदले लेतो देख दर्शक भी उन्‍हें तालियों से हिम्‍मत देते दिखते हैं.

– टाइगर और जोया बंधकों को अबू उस्‍मान के चंगुल से छुड़ा लेते हैं. अबू उस्‍मान टाइगर को टाक्‍सिक गैस के बीच में छोड़ देता है और जोया को छूते हुए कहता है दम है तो रोक लो. टाइगर कहता है- दम है तो रोक के दिखा. इस गैस से कुछ देर बाद टाइगर की जान चली जाती. लेकिन थोड़ी देर बाद अबू उस्‍मान के लोग टाइगर को देखने उस रूम में जाते हैं, टाइगर धुएं के बीच से निकलता है वो भी शर्टलेस. सलमान ने शर्ट उतारी तो तालियां और सीटियां बजाना तो बनता है.

– अंगद बेदी उस समय तारीफें बटोर ले जाते हैं जब वे एक नर्स को बचाते हैं जिसपर टाइम बॉम्‍ब फिट किया गया है. वो क‍हता है कि इस बॉम्‍ब को डिफ्यूज करना नामुमकिन है. सभी नर्स और सलमान उस हॉल को छोड़कर निकलता है और बॉम्‍ब फट जाता है. सबकी आंखें भर जाती है लेकिन आग की लपटों को धुएं के बीच में अंगद उस नर्स को बचाकर लाते हैं.

– अबू उस्‍मान के लोग सलमान को ढूंढते हैं और वे बताते हैं कि टाइगर अभी जिंदा है. टाइगर मशीनगन लेकर बाहर निकालते हैं और दुश्‍मनों का सफाया करते हैं. #सीटी-ताली

– अबू उस्‍मान के हाथों से घायल होने के बाद टाइगर कहता है- पता है मुझे टाइगर क्‍यों कहते हैं? क्‍योंकि जख्‍मी टाइगर ज्‍यादा खतरनाक होता है.’ नर्सो को बचा लिया जाता है और उस बस में एक तरफ भारत का और दूसरी तरफ पाकिस्‍तान का झंडा फहराया जाता है.

– टाइगर शिनॉय सर का किसी दूसरे देश से फोन कर बधाई देते हैं और कहते हैं ‘टाइगर जिंदा है’. अंत में स्‍वैग से स्‍वागत गाना बजता है और ऑडियंस यह कहते हुए हॉल से निकलते हैं ‘टाइगर जिंदा है’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें