#TigerZindaHai: थियेटर में सलमान के फैंस ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो
साल 2017 की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘भाईजान’ लोगों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रहे हैं. सलमान का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सलमान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी ने 5 साल बाद फिर वापसी की है. फिल्म का क्रेज तो […]
साल 2017 की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘भाईजान’ लोगों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रहे हैं. सलमान का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सलमान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी ने 5 साल बाद फिर वापसी की है. फिल्म का क्रेज तो लोगों में देखते ही बन रहा है. सलमान के फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में फिल्म के आखिरी गाने ‘स्वैग से स्वागत’ में दर्शक स्क्रीन के पास जाकर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. क्रिसमस और नये साल के मौके पर सुल्तान ने अपने फैंस के लिए तगड़ा सरप्राइज दिया. क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.
फिल्म में कई देशों के शानदार लोकेशंस हैं. फिल्म ने देश में जबरदस्त ओपनिंग की है और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दुंबई में फिल्म में भी अच्छी कमाई कर रही है. माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन ही 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म से काफी उम्मीद की जा रही है.