Box Office: ”टाइगर जिंदा है” की दो दिन की कमाई 60 करोड़ के पार, अब नजरें ”छुट्टी” पर

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ ने दो दिन में शानदार कमाई की है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन 34.10 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की.. वहीं दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने की दो दिन में कुलमिलाकर 69.40 करोड़ की कमाई की. अब सबकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 10:30 AM

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ ने दो दिन में शानदार कमाई की है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन 34.10 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की.. वहीं दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने की दो दिन में कुलमिलाकर 69.40 करोड़ की कमाई की. अब सबकी नजर रविवार और सोमवार यानी क्रिसमस के दिन होनेवाली कमाई पर है. माना जा रहा है इन दोनों दिनों में फिल्‍म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है.

माना जा रहा है वीकेंड पर ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई 100 करोड़ के पार जा सकती है. जिस तरह फिल्‍म कमाई कर रही है इससे साफ है कि फिल्‍म ट्रेड एनालिटिक्‍स की उम्‍मीदों पर खरी उतरी है. सलमान और कैटरीना कैफ के एक्‍शन अवतार को लोग बेहद पसंद करते हैं.

एक्‍शन सलमान का ऐसा जोनर है जिसे फैंस सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं. टाइगर जिंदा है का शोर ऐसा उठा कि लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े और पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मच गया. अली अब्‍बाफ जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म को लेकर माना जा रहा है कि फिल्‍म इस साल रिलीज हुई फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी और कई नये रिकॉर्ड भी कायम करेगी.

फिल्‍म ने ओपनिंग डे की कमाई में मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ को पछाड़ दिया है. हालांकि फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. लेकिन यह हिंदी में डब की गई फिल्‍म थी. वहीं सलमान की दो फिल्‍में इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली टॉप 5 की लिस्‍ट में शामिल है. क्रिटिक्‍स से मिले निराशाजनक रिव्‍यूज के बावजूद ‘ट्यूबलाइट’ टॉप 5 की लिस्‍ट में हैं.

Next Article

Exit mobile version