इस ”खास आयोजन” के लिए बरेली नहीं पहुंच पाई प्रियंका चोपड़ा, ट्विटर पर छलका दर्द

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों राजधानी दिल्‍ली में हैं. उन्‍हें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है. प्रियंका भी इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए खासा उत्‍साहित थीं, लेकिन घने कोहरे ने इसपर पानी फेर दिया. प्रियंका ने ट्विटर के जरिये अपना दर्द बयां किया है. उन्‍होंने लिखा,’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 11:54 AM

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों राजधानी दिल्‍ली में हैं. उन्‍हें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है. प्रियंका भी इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए खासा उत्‍साहित थीं, लेकिन घने कोहरे ने इसपर पानी फेर दिया. प्रियंका ने ट्विटर के जरिये अपना दर्द बयां किया है. उन्‍होंने लिखा,’ मुझे बहुत दुख है कि मैं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आज (रविवार) को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि प्राप्‍त नहीं कर सकी.

देसी गर्ल ने आगे लिखा,’ हम सुबह से हवाईअड्डे पर एटीसी की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ मेरी टीम ने वहां जाने के लिए अन्‍य सभी संभावित विकल्‍पों का भी पता लगाया, लेकिन कोहरे ने आज (रविवार) की सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया.’

‘रामलीला’ अभिनेत्री ने लिखा,’ मैं बरेली न केवल मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि प्राप्‍त करने, बल्कि पुराने दोस्‍तों और परिवार से मिलने के लिए उत्‍सुक हूं और शहर से जुड़ाव मेरे जीवन का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है.’ बता दें कि विश्वविद्यालय के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में प्रियंका चोपड़ा को सम्मानित करने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version