Tiger Zinda Hai Box Office Day 3: बॉक्‍स ऑफिस असली ”बाहुबली” बने सलमान, अब ”दंगल” को पछाड़ा

मुबंई: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को जिस तरह दर्शक रिस्‍पांस दे रहे हैं उससे तो साफ है कि बॉक्‍स ऑफिस के असली ‘बाहुबली’ सलमान खान ही हैं. फिल्‍म ने तीन दिनों में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है और 100 करोड़ के क्‍लब में इंट्री ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 1:02 PM

मुबंई: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को जिस तरह दर्शक रिस्‍पांस दे रहे हैं उससे तो साफ है कि बॉक्‍स ऑफिस के असली ‘बाहुबली’ सलमान खान ही हैं. फिल्‍म ने तीन दिनों में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है और 100 करोड़ के क्‍लब में इंट्री ले ली है.

ट्रेड सूत्रों की मानें तो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंची ‘टाइगर जिंदा है’ ने 24 दिसंबर तक 110 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्‍म की कमाई लगभग 42 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसके साथ ही फिल्‍म तीन दिनों में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली बॉलीवुड फिल्‍म बन गई है. ‘टाइगर जिंदा है’ ने 34.10 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्‍म ने 35.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण फिल्‍म का वीकेंड चार दिन लंबा हो जायेगा, जिस वजह से इसकी कमाई में जबरदस्‍त उछाल रहने की संभावना है.

अगर सिर्फ रिलीज के तीन दिनों की कलेक्‍शंस की बात करें तो सलमान के आगे कोई नहीं टिकता. इस हिसाब से देखें तो उनकी तीन फिल्‍में टॉप 5 लिस्‍ट में शामिल है. ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा ‘सुल्‍तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ भी शामिल है. ‘टाइगर जिंदा है’ ने 3 दिनों की कमाई में आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘सुल्तान’ (2016) ने तीन दिनों में 105.53 करोड़ रुपये जमा किये थे.

‘दंगल’ (2016) ने तीन दिनों में 105.01 करोड़ रुपये जमा किये थे.

‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) ने तीन दिनों में 104 करोड़ रुपये जमा किये थे.

‘बजरंगी भाईजान’ (2015) ने 102.60 करोड़ जमा किये थे.

वहीं इस साल (2017) की फिल्‍मों की ओपनिंग डे कलेक्‍शन देखें तो सलमान की ही दो फिल्‍में टॉप 5 लिस्‍ट में शामिल है.

‘बाहुबली 2’ (हिंदी डब वर्जन) ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये बटोरे थे.

‘टाइगर जिंदा है’ ने 33.75 का कलेक्‍शन किया था.

‘गोलमाल अगेन’ ने 30.14 करोड़ रुपये जमा किये थे.

‘ट्यूबलाइट’ ने 21.15 करोड़ रुपये बटोरे थे.

‘रईस’ ने 20.42 करोड़ रुपये जमा किये थे.

बताते चले कि इसी साल रिलीज हुई तेलु्गु फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीन दिनों में 129 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसका रिकॉर्ड ‘टाइगर जिंदा है’ नहीं तोड़ पाई. माना जा रहा है कि ‘टाइगर जिंदा है’ अगर इसी रफ्तार से चलती रही तो ये साल खत्‍म-खत्‍म होते फिल्‍म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगी. हालां‍कि गोलमान अगेन ने इस आंकड़े को छूने में दो हफ्ते का समय लगाया था.

Next Article

Exit mobile version