बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने विवादित ट्विटस और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वे क्रिसमस के मौके पर लोगों को बधाई देने के क्रम में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं. सोमवार को क्रिसमस की बधाई देते हुए उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी, जो यूजर्स को नागवार गुजरी. लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की. तसवीर में एक मुस्लिम शख्स हिंदू संत को शराब परोसते नजर आ रहे हैँ.
That’s the Spirit! Divided by Faith-United by a Bottle! Merry Christmas 🎄 pic.twitter.com/4vJQjW4can
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 25, 2017
तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इसे कहते हैं भावना, धर्म से अलग लेकिन बोतल से एक हैं सब, मेरी क्रिसमस.’ कहा जा रहा है कि यह एक फेक फोटो है और इसमें पानी की बोतल की जगह शराब की बोतल को रिप्लेस कर दिया गया है. ऋषि के इसी फोटोशॅप्ड फोटो को देखकर यूजर्स भड़क गये.
https://twitter.com/merabharat2011/status/945163593279979520?ref_src=twsrc%5Etfw
Akhir kb tk aise he talli rhoge,shrm tjko mgar aati nh shame on you by posting this fake picture. pic.twitter.com/0JrQ0dpZS4
— Saad~ (@Sajjusajad156) December 25, 2017
Ye Badwaa Rishi Kapoor ko photo mila without checking it he uploaded, shame on him
— Tawseef Rather (@RAHIL_TAWSEEF) December 25, 2017
कुछ लोगों ने असली फोटो पोस्ट कर बताया कि आप इस तरह की नकारात्मकता और झूठ न फैलायें. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अकाउंट बंद करने का सलाह दे डाली और कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि सबको अपनी तरह बेवड़ा न समझें.