सलमान के 52वें जन्मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी खास 52 बातें
मुंबई: सिर्फ बॉलीवुड के नहीं प्रशंसकों के भी भाईजान सलमान खान का आज जन्मदिन है. दो दिनों से सलमान का बर्थडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सलमान से जुड़ी हर बात उनके प्रशंसक जानने चाहते हैं. 52 वें जन्मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी 52 बातें जिसकी बहुत कम चर्चा हुई. सलमान कई विवादों […]
मुंबई: सिर्फ बॉलीवुड के नहीं प्रशंसकों के भी भाईजान सलमान खान का आज जन्मदिन है. दो दिनों से सलमान का बर्थडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सलमान से जुड़ी हर बात उनके प्रशंसक जानने चाहते हैं. 52 वें जन्मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी 52 बातें जिसकी बहुत कम चर्चा हुई. सलमान कई विवादों में फंसे, कई बयान पर हंगामा हुआ तो कभी अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे.
1. सलमान को सिगरेट और शराब की लत है. सभी जानते हैं लेकिन सलमान सूरज बड़जात्या के सेट पर ना सिगरेट पीते हैं और ना ही मांसाहार का सेवन करते हैं.
2 फिल्म सुलतान मे अली अब्बास ने सलमान से खूब मेहनत करायी. सलमान रिटेक्स के लिए जल्दी तैयार नहीं होते लेकिन महिला क्रु मेंबर्स को वह मना नहीं कर पाते.
3 सलमान के बचपन से जुड़ी कई यादें हैं. दिवाली में एक बार उन्होंने अपने पिता के पैसों में आग लगा दी थी.
4 सलमान अपने घर पर जरूरतमंदों की मदद करते हैं. सलमान के पिता सलीम लोगों से मिलते हैं और मरीजों को ईलाज से लेकर सारी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं
5 मैंने प्यार किया के बाद सलमान को अपार सफलता मिली. फैन्स ने एक बड़ी मूर्ति सलमान और भाग्यश्री की भेजी जिसे आज भी उनके घर के बाहर देखा जा सकता है.
6 अवार्ड से सलमान दूर रहते हैं. हां पैसे लेकर कई अवार्ड शो में हि्स्सा लेते हैं. माना जाता है कि पहली बार अवार्ड समारोह में पैसे मांगने की शुरूआत उन्होंने की थी.
7 एक अवार्ड शो में जज सलमान को बेस्ट स्पोटिंग अभिनेता का अवार्ड देना चाहते थे लेकिन सलमान इसलिए लड़ गये क्योंकि उन्हें लगा कि यह पुरस्कार मनोज वाजपेयी को सत्या के लिए मिलनी चाहिए.
8 एक ब्रिटिश पत्रकार सलमान से मिलने मुंबई पहुंचे. पत्रकार सलमान पर एक लेख लिखना चाहते थे. सलमान उन्हें संजीता बिजलानी के घर ले गये और कहा, यह मुझे किसी और से सबसे अच्छी तरह जानतीं हैं.
10 सलमान अपने साथ रहे रहे कर्मचारियों को भी अपना जिम इस्तेमाल करने की इजाजत देते हैं
11 सलमान कई हिरोईन से छोटे हैं लेकिन कभी भी अपनी साथी अभिनेत्रियों को हिल पहनने से नहीं रोका.
12 सलाम ए इश्क की शुटिंग के दौरान निखिल आडवाणी ने गलती से शाहरुख का नाम लेते हुए हुए कहा, ओके शाहरुख रेड्डी. निखिल की इस गलती के बाद सब हैरान रह गये सबको लगा कि अब सलमान गुस्सा करेंगे. सलमान ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ओके करण चलो…
.
13 सलमान अपनी मां को खाने के बाद फोन करते हैं यह बताने के लिए कि उन्होंने घर से आया खाना खा लिया है
14 फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर को जब रहने के लिए कोई जगह नहीं थी तो सलमान ने उन्हें दो साल तक अपने पास रखा था
15 सलमान ने एक फिल्म के दौरान अपनी साथी अभिनेत्री को डराने के लिए अपने क्रु मेंबर्स के साथ होटल के बाहर खड़े होकर चिल्लाने लगे. इसी होटल में अभिनेत्री से उनके प्रेमी मिलने आये थे.
17 रेड्डी फिल्म की शुटिंग के दौरान अनीस बज्मी के बेटे को शोएब अख्तर से मिलने की इच्छा थी. शोएब उसी होटल में थे जहां सलमान और उनकी टीम रूकी थी. सलमान ने दोनों को मिलाया.
18 सलमान बच्चों से खूब प्यार करते हैं. नये टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई लोगों को फिल्म में मौका दिया है
19 सलमान को रोमांटिक गाने पसंद हैं
20 सलमान स्टार है लेकिन उन्हें साधारण लोगों की तरह रहना पसंद है. कई बार सड़कों पर साइकिल चलाते, कभी ऑटो में सफर करते नजर आ जाते हैं.
21 रेस 3 की शुटिंग शुरू हो चुकी है सब सलमान की बातों से डरे हुए हैं क्योंकि सलमान जो भी कह रहे हैं सारी चीजें सच हो रही है
22 सलमान अपना काम बढ़ा लेते हैं अगर उन्हें पता चलता है कि लाइट मैंने और स्पार्टब्याय के पास दूसरी कोई फिल्म नहीं है
23 सलमान को लगता है कि पनवेल में उनके फार्म हाऊस से मीठा आम कहीं नहीं है
24 थकान के बाद उनसे किसी और काम के लिए उनके परिवार और बहनों के अलावा कोई नहीं मना सकता
25 सलमान अगर अपनी फिल्म पर डायरेक्टर के पक्ष से सहमत होते हैं तो 50 रिटेक भी देते हैं.
26 सलमान सिर्फ रम पीते हैं. इसके अलावा कुछ नहीं पीते
27 सलमान अपनी फिल्म मैंने प्यार किया की प्रतिक्रिया देखने सिनेमाहॉल गये थे. उस वक्त उन्हें लगा था फिल्म नहीं चलेगी
28 सलमान अपनी फिल्मों से मिलने वाले फायदा को सबतक पहुंचाने की कोशिश करते हैं
29 सलमान की फिल्म को जब अरब देशों में शुटिंग की इजाजत नहीं मिली तो सलमान ने अपने दम पर अफसरों से बात की और फिल्म की शुटिंग शुरू हुई
30 सलमान पत्रकारों से घर के अंदर बात करना पसंद नहीं करते
31 सलमान अपने साथ डायरेक्टर को भी मेहनत करने पर मजबूर करते हैं
32 वैभवी मर्चेंट उनकी पसंदीदा कोरियोग्राफर है
33 सलमान बार बार टेक देना पंसद नहीं करते इसलिए एक साथ छह कैमरों से शुटिंग होती है
34 सलमान अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं. अरब देश में एक था टाइगर की शुटिंग के दौरान उन्होंने निर्माता से अनुरोध किया कि फिल्म का गाना माशाल्लाह की शुटिंग मुंबई में हो क्योकि वह अपनी मां से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह सकते
35 सलमान अपनी ईमेज के हिसाब से फिल्में चुनते हैं इस साल उन्होंने कई फिल्में की जो उनकी छवि से हटकर थी
36 पिछले साल उन्होंने सड़क पर मिले बच्चों के लिए नयी साइकिल खरीद कर दी
37 सलमान इलेक्ट्रोनिक से भी दूर हैं. वह ज्यादा फोन इस्तेमाल नहीं करते और ना ही उन्हें प्ले स्टेशन और आईपैड जैसी चीजें पसंद है
38 वांटेड की शुटिंग के दौरान फर्श पर पोछा लगा रही महिलाओं ने साड़ी मांगी सलमान ने 100 साड़ियां मंगवा कर बांट दी
39 सलमान अपने भाईयों के साथ कपड़े साझा करते हैं और पहनते वक्त ज्यादा नहीं सोचते
40 सलमान के पास कई जोड़ी जूते हैं लेकिन उन्हें काला जूता सबसे ज्यादा पसंद है
41 सलमान को तीखा खाना पसंद नहीं है बजरंगी भाईजान की शुटिंग के दौरान हर्षिता मलहोत्रा सलमान के साथ खाना खातीं थी. सलमान पहले खाना चखते थे फिर उन्हें खिलाते थे.
42 बिग बॉस की शुटिंग के दौरान सलमान लंबा ब्रेक लेते हैं कभी क्रिकेट खेलते हैं तो कभी लंबी वॉक पर चले जाते हैं
43 सलमान को ऑटो में सफर करना पसंद है
44 सलमान मैंने प्यार किया की शुटिंग के दौरान अकेले खाना पसंद करते थे जबकि सभी साथ खाते थे.
45 सलमान को ठंड पंसद नहीं
46 सलमान शुटिंग के दौरान अपने वैनिटी वैन में ही रहना पसंद करते हैं
47 सलमान अपने निजी रिश्तों पर चुप रहते हैं
48 सलमान कभी अपने शॉट के बाद मॉनिटर देखने नहीं जाते
49 सलमान के पास 8 नश्लों के घोड़े हैं
50 सलमान अपने डॉयलॉग याद नहीं करते शुटिंग के दौरान सिर्फ लिपसिंग करते हैं बाद में डबिंग के दौरान वह डॉयलॉग पढ़ते हैं
51 सलमान शुटिंग के दौरान भी खुलावातावरण चाहते हैं
52 लमान और गोविंद की फिल्म पार्टनर से दोनों की जोड़ी को पहचान मिली. सलमान एक बार फिर इस जोड़ी को दोहरना चाहते थे लेकिन गोविंद नहीं माने