13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthday: जब-जब अपने अफेयर्स के चलते सुर्खियों में आये राजेश खन्‍ना

बॉलीवुड सुपरस्‍टार आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्‍में और एक्टिंग आज भी हमारे बीच कायम है. एक्टिंग में अपने अलग स्‍टाइल के लिए मशहुर राजेश खन्‍ना ने न सिर्फ फिल्‍मकारों को दिल जीता बल्कि दर्शकों के दिलों में भी राज किया. उन्‍होंने पर्दे पर तकरीबन हर तरह के किरदार निभाये लेकिन […]

बॉलीवुड सुपरस्‍टार आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्‍में और एक्टिंग आज भी हमारे बीच कायम है. एक्टिंग में अपने अलग स्‍टाइल के लिए मशहुर राजेश खन्‍ना ने न सिर्फ फिल्‍मकारों को दिल जीता बल्कि दर्शकों के दिलों में भी राज किया. उन्‍होंने पर्दे पर तकरीबन हर तरह के किरदार निभाये लेकिन उनके रोमांटिक अंदाज को दर्शकों को खूब पसंद किया. उनकी गर्दन टेढ़ी कर मुस्‍कुराने की अदा आज भी उनके फैंस का दिल धड़काती है. जिस तरह आज के दौर में शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है, लेकिन उस जमाने में लड़कियों राजेश खन्‍ना की स्टाइल की दीवानी थीं. ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों उन्‍हें खून से लेटर लिखा करती थीं. कईयों ने उनका नाम गुदवा लिया था. राजेश खन्ना फिल्मों में ही रोमांटिक नहीं थे बल्कि असल जिंदगी भी खूब रोमांटिक रही. जानें ये खास बातें…

टूट गया 7 साल का रिश्‍ता

राजेश खन्‍ना और फैशन डिजायनर और अभिनेत्री अंजू महेंन्‍द्रू के साथ 7 सालों तक चला. अंजू महेंन्‍द्रू को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है जो कोई भी काम डंके की चोट पर करती है. उन्‍होंने राजेश खन्‍ना संग अपने अफेयर को कभी नहीं छुपाया. एक समय ऐसा था जब दोनों के प्‍यार के किस्‍से सुर्खियों पर थे. उनका ये अफेयर सात सालों तक रहा लेकिन अचानक ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर सालों तक दोनों ने एक दूसरे बात नहीं की.

डिंपल कपाडिया संग की शादीडिंपल कपाडिया के दीवाने हुए राजेश खन्‍ना

अंजू महेंद्रु से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में डिंपल कपाड़िया की इंट्री हुई. मार्च, 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. डिंपल से जब राजेश खन्ना ने शादी की तो उस वक्त करोड़ों दिल टूट गए थे. मात्र 16 साल की उम्र में डिंपल ने अपने टैलेंट और अभिनय से एक ऐसा स्‍टारडम हासिल किया कि दुनियां उनकी दीवानी हो गयी. डिंपल का जादू कुछ ऐसा चला कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना भी अपने उम्र के फासले को छोड़कर उनसे शादी करने के लिए बेचैन हो उठे! इस शादी की खास बात यह थी कि उस वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं, जबकि राजेश खन्ना की उम्र 31 साल थी डिंपल ने फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज होने के 6 महीने पहले ही शादी कर ली थी. लेकिन दोनों का वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. अप्रैल, 1982 में डिंपल राजेश खन्ना को छोड़ अपनी दोनों बेटियों के साथ पिता के घर रहने लगी थीं.

राजेश खन्‍ना संग शादी करना चाहती थीं टीना मुनीम, लेकिन…

राजेश खन्ना का का नाम टीना मुनीम के साथ भी जुड़ा. टीना मुनीम का नाम तो वैसे संजय दत्त के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन उस दौर की हर लड़की की तरह वह भी राजेश खन्ना की दीवानी थीं. राजेश खन्ना और टीना मुनीम ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन फिल्म ‘सौतन’ के सेट पर इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. टीना मुनीम इस रिश्‍ते को लेकर सीरीयस थीं और वे राजेश खन्ना संग शादी करना चाहती थीं. लेकिन राजेश खन्‍ना अक्‍सर उनकी बातों को टाल जाया करते थे. कहा जाता है कि राजेश खन्‍ना ने टीना मुनीम को कई बार आश्‍वासन दिया था कि वे डिंपल कपाडिया को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे. लेकिन बाद में खफा होकर टीना मुनी राजेश खन्‍ना को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चलीं गईं. बता दें कि मरते दम तक राजेश और डिंपल में तलाक नहीं हुआ था. हालांकि दोनों लंबे समय तक अलग-अलग रहे थे.

इस नाम ने सबको चौंकाया…

फिर साल 2012 में वो वक्त आया जब राजेश खन्ना दुनिया को अलविदा कह गये. उनके गुजर जाने के कुछ दिनों बाद ही अनिता आडवाणी नाम की एक महिला सामने आईं जिन्होंने कहा कि वो राजेश खन्ना के साथ सालों तक लिव-इन में रहीं. उन्होंने राजेश खन्ना के परिवार को एक कानूनी नोटिस भी भेजा और उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ पर हक भी मांगा. राजेश खन्ना से संबंधों के बारे में अनीता ने कहा था कि जब वह मात्र 13 साल की थी, तब पहली मुलाकात के दौरान ही राजेश खन्ना ने उसे बांहों में भरकर किस किया था. अपने संबंधों के बारे में खुलासा करते हुए अनीता ने बताया कि उन दोनों के बीच संबंधों की जानकारी किसी दूसरे को नहीं थी. इसके बाद वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जयपुर चली गई. लेकिन जब वे वहां से लौटीं तो उन्‍होंने राजेश खन्‍ना से इस बाबत सवाल किये, लेकिन राजेश खन्‍ना ने उन्हें पिछली बातों को भुलाकर अपने साथ रहने का प्रस्ताव दिया जिसे वह नकार नहीं सकी. अनीता आडवाणी ने इस बात का भी दावा किया था कि साल 2001 में हुई एक पार्टी में राजेश खन्ना ने सबके सामने उन्‍हें चूमा था लेकिन शादी के मुद्दे पर राजेश खन्ना ने यह कहकर मना करते रहे कि डिंपल से तलाक ले पाना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें