13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ये जो मोहब्‍बत है”: राजेश खन्‍ना के जन्‍मदिन पर सुनिये उनके 10 सुपरहिट गाने

दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना का आज जन्‍मदिन है. भले ही वे आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनके गानों का तराना आज भी हमारे दिलों में बसी है. राजेश खन्ना बॉलीवुड की पहले सुपरस्टार थे और उनकी बैक टू बैक 15 फिल्में सुपरहिट हुई थी. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में […]

दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना का आज जन्‍मदिन है. भले ही वे आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनके गानों का तराना आज भी हमारे दिलों में बसी है. राजेश खन्ना बॉलीवुड की पहले सुपरस्टार थे और उनकी बैक टू बैक 15 फिल्में सुपरहिट हुई थी. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी. राजेश ने अपने करियर के दौरान हमें कई यादगार फिल्में और न जाने कितने मधुर गाने दिये. उनके गाने आज भी सबकी जुबान पर है. राजेश खन्ना के जन्मदिन पर सुनिये उनके 10 सुपरहिट गाने…

ये रेश्‍मी जुल्‍फें: साल 1969 में आई फिल्‍म ‘दो रास्‍ते’ का ये सुपरहिट गाना आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस गाने को राजेश खन्‍ना और मुमताज पर फिल्‍माया गया था. इस जोड़ी ने कई फिल्‍मों में साथ काम किया था. इस गाने को मोहम्‍मद रफी ने गाया था.

https://www.youtube.com/watch?v=YIWX9vCffms

ये जो मोहब्‍ब्‍त है: राजेश खन्ना के गानों को जिस सिंगर ने सबसे ज्यादा अपनी आवाज से मशहूर किया वो थे किशोर कुमार. ‘कटी पतंग’ फिल्‍म के इस गाने को भी किशोर कुमार ने अपनी आवाज देकर अमर कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=vo1MykK4u8U

मेरे सपनों की रानी: ‘आराधना’ फिल्म का ये गाना राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था. किशोर कुमार का गाया ये गाना 1969 के सबसे पॉपुलर गानों में से एक था. इस गाने की धूम आज भी है. राजेश खन्ना की बोलती निगाहें और शर्मिला टैगोर का शरमाना इस गाने को और हिट कर गया.

https://www.youtube.com/watch?v=1v1eNMuu-nk

आते-जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे: फिल्म ‘अनुरोध’ का ये गाना भी खूब हिट हुआ था. इस गाने को भी किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था.

ओ मेरे दिल के चैन: ‘मेरे जीवनसाथी’ फिल्म के इस गाने को भी किशोर कुमार ने ही गाया है. यह गाना भी किशोर कुमार के हिट गानों में से एक है. यह गाना राजेश खन्‍ना और तनुजा पर फिल्‍माया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=95UdAo4JdJI

कुछ तो लोग कहेंगे: किशोर कुमार और आर डी बर्मन के इस गाने को आज भी बेहद पसंद किया जाता है. ‘अमरप्रेम’ के इस गाने को राजेश खन्‍ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्‍माया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=BmYT79bYIQw

कहीं दूर जब: ‘आनंद’ फिल्‍म का ये गाना आज भी खास है. इस गाने को अमिताभ बच्‍चन और राजेश खन्‍ना पर फिल्‍माया गया था.

छुप गये नजारे: फिल्‍म दो रास्‍ते का इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद गया. राजेश खन्‍ना और मुमताज पर फिल्‍माया इस गाने की धुन आज भी जेहन में है.

गोरे रंग पे ने इतना गुमान कर: फिल्‍म रोटी का ये गाना भी सुपरहिट हुआ था. इस गाने को राजेश खन्‍ना और मुमताज पर फिल्‍माया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=8wZDU-DDTOU

जिंदगी एक सफर है सुहाना: फिल्‍म ‘अंदाज’ का ये गाना आज भी जुबान पर आ ही जाता है. इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था. इस गाने को राजेश खन्‍ना और हेमा मालिनी पर फिल्‍माया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें