दोस्‍तों संग इंज्‍वॉय करती दिखीं जैकलीन फर्नांडीज, Sea Beach पर दिखा ग्‍लैमरस अवतार

नये साल के मौके पर अपने प्रोजेक्‍ट्स से ब्रेक लेकर बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने करीबी दोस्‍तों के साथ बाली में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. उनकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं जिसमें वे बिकनी में समुद्र किनारे इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं. जैकलीन बॉलीवुड की एक खुशमिजाज शख्‍स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 2:07 PM

नये साल के मौके पर अपने प्रोजेक्‍ट्स से ब्रेक लेकर बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने करीबी दोस्‍तों के साथ बाली में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. उनकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं जिसमें वे बिकनी में समुद्र किनारे इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं. जैकलीन बॉलीवुड की एक खुशमिजाज शख्‍स और बिंदास अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं. जैकलीन लगातार इंस्‍टाग्राम पर इस ट्रिप की फोटोज़ शेयर कर रही है. उनकी तसवीरों को बेहद पसंद भी किया जा रहा है.

जैकलीन ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे समुद्र में एडवेंचर करती नजर आ रही हैं. जैकलीन अधिकतर बॉलीवुड की सीक्वल फिल्मों में नजर आती हैं. ‘हाउसफुल’, ‘मर्डर’, ‘जुड़वा’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहीं जैकलीन का कहना है कि फिल्मों के सीक्वल से उन्‍हें लगाव है.

पसंदीदा फ्रेंचाइज के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन का कहना है कि,’ ‘जुड़वा’ से लेकर ‘हाउसफुल’, ‘मर्डर’ और ‘रेस’ दीवाना कर देनेवाली है, जिनसे मुझे बेहद लगाव है. फ्रेंचाइजी हिस्‍सा बने रहना मेरे लिए मजेदार और बेहतरीन है.’ फिलहाल जैकलीन ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म में काम कर रही हैं. रेस-3 में सलमान खान, जैकलीन, डेजी शाह और बॉबी देओल मुख्‍य भूमिका में हैं. खास बात यह है कि जैकलीन रेस-2 में भी नजर आई थी.

जैकलीन ने कहा, "फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने रहना बहुत मजेदार और बेहतरीन है." सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस’ इस फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. आपको बता दें कि फिलहाल जैकलीन रेस 3 में काम कर रही हैं.

जैकलीन की पिछली फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्‍म वे वरुण धवन संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्‍म में तापसी पन्‍नू भी लीड रोल में थीं.

यह कहना गलत न होगा कि जैकलीन बैक टू बैक हिट फिल्‍में दे रही हैं. लेकिन इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ ने दर्शकों को निराश किया था.

अब दर्शकों को बेसब्री से रेस-3 का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्‍म में जैकलीन फिर सलमान के साथ नजर आयेंगी. इससे पहले दोनों ‘किक’ फिल्‍म में दिखे थे. जैकलीन अपने स्‍टाइल को लेकर भी जानी जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version