रजनीकांत ने रखा राजनीति में कदम, तो बोले अमिताभ- शुभकामनाएं…

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कमल हासन समेत कई हस्तियों ने राजनीति में आने की घोषणा करने वाले तमिल स्टार रजनीकांत को आज अपनी शुभकामनाएं दी. 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह खुद की पार्टी बनायेंगे. अमिताभ ने ट्वीट किया, मेरे प्यारे दोस्त, मेरे सहयोगी और एक विनम्र विचारशील व्यक्ति, रजनीकांत, ने राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 1:51 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कमल हासन समेत कई हस्तियों ने राजनीति में आने की घोषणा करने वाले तमिल स्टार रजनीकांत को आज अपनी शुभकामनाएं दी. 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह खुद की पार्टी बनायेंगे.

अमिताभ ने ट्वीट किया, मेरे प्यारे दोस्त, मेरे सहयोगी और एक विनम्र विचारशील व्यक्ति, रजनीकांत, ने राजनीति में प्रवेश के अपने निर्णय की घोषणा की है….मैं उनकी सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं… हासन ने पोस्ट किया, मैं भाई रजनी की सामाजिक जिम्मेदारी और राजनीति में आने का स्वागत करता हूं.
इसे साल की एक बडी खबर बताते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 2017 के अंतिम दिन वर्ष की सबसे बडी खबर बनकर आई. रजनीकांत राजनीति में उतरे. जय हो अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुपरस्टार को बहुत प्यार मिलेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया, हम जानते है कि रजनीकांत सम्मिलित लोकतंत्र और विकास में विश्वास करते है. हम उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते है. रजनीकांत ने रविवार को यहां जैसे ही अपने राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की तो उनके प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह पैदा हो गया. इस निर्णय के बाद उनके समर्थकों ने पूरे तमिलनाडु में आतिशबाजी की और मिठाइयों का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version