फैन ने पूछा- क्या पैसा ही सबकुछ है? अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब
हाल ही में मुंबई के कमला मिल के पब में आग लग गई थी. इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन सोशल मीडिया सक्रिय रहनेवाले बिग बी की ओर से इस दर्दनाक घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इस बात से उनके एक फैन नाराज हो गये. उन्होंने कड़े […]
हाल ही में मुंबई के कमला मिल के पब में आग लग गई थी. इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन सोशल मीडिया सक्रिय रहनेवाले बिग बी की ओर से इस दर्दनाक घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इस बात से उनके एक फैन नाराज हो गये. उन्होंने कड़े शब्दों में बिग बी से इस बात की शिकायत की है. बिग बी ने अपने फैन की शिकायत का जवाब दिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. रोहित बोरडे नामक शख्स ने फेसबुक पर लिखा, मुंबई में रहकर न कभी किसी दुर्घटना के बारे में, न ही ट्वीट किया और न फेसबुक पोस्ट…न ही कभी संवेदनाएं व्यक्त की. पैसा ही सबकुछ है. मैं हमेशा फैन रहूंगा.’
रोहित के इस पोस्ट का विनम्रता से जवाब देते हुए,’ सही कहा आपने… नहीं करता मैं…क्योंकि यहां सिर्फ संवेदना का प्रचार होगा… असली संवेदना नहीं… यहां संदेवना दिखावा है, लोगों के लिए… लेकिन किया क्या उसके लिए? आप बतायें आप क्या कर सकते हैं ऐसी दुर्घटना से…? जब कुछ करना होता है मैं करता हूं…’
T 2758 – kya karoon samvedna lekar tumhaari kya karoon .. pic.twitter.com/MXsrJf6ecY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2017
उन्होंने आगे लिखा,’ और आपको या किसी और को बताऊंगा नहीं क्योंकि वो प्रचार होगा, संवेदना नहीं… पैसे के साथ ऐसी दुर्घटना या अपनी विचारधारा मत जोडिये… ऐसा करके आप स्वयं अपनी कमजोरी व्यक्त कर रहे हैं… बाबू जी की कविता पढिये इसपर… ‘क्या करूं सामवेदना लेकर तुम्हारी क्या करूं’ बच्चन.
बता दें कि मुंबई के लोअर परेल स्थित वन अबव पब में भीषण आग लग गई थी.15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जांच के सामने आया कि पब को ओपन रूफ बार खोलने की परमिशन नहीं थी. इसके बावजूद वहां पब चल रहा था. बीएमसी के अधिकारियों की भी लापरवाही की बात सामने आई है. पुलिस ने होटल मालिक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बीएमसी ने 5 लोगों को संस्पेंड भी कर दिया है.
इस दर्दनाक हादसे को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था, इस तरह के हादसे मुंबई में बढ़ती जनसंख्या के कारण हो रहे हैं. हेमा मालिनी के इस बयान पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. लोगों ने उनके इस बयान को बेहद संवेदनशील बताया है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए संभल कर बात करने की सलाह दी है.