#AAJ 5BAJE SRK: आज शाहरुख देंगे फैंस को न्‍यू ईयर गिफ्ट, Any Guesses…?

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान इनदिनों वे आनंद एल रॉय की फिल्‍म को लेकर बिजी हैं. इस फिल्‍म ने दर्शकों का ध्‍यान इसलिए भी खींचा है क्‍योंकि फिल्‍म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में ‘जब तक है जान’ की उनकी कोस्‍टार्स अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 12:38 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान इनदिनों वे आनंद एल रॉय की फिल्‍म को लेकर बिजी हैं. इस फिल्‍म ने दर्शकों का ध्‍यान इसलिए भी खींचा है क्‍योंकि फिल्‍म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में ‘जब तक है जान’ की उनकी कोस्‍टार्स अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. रांझाना, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी फिल्‍में बना चुके आनंद एल रॉय के साथ शाहरुख पहला बार काम करने जा रहे हैं. फिल्‍म के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. वहीं न्यू ईयर के मौके पर शाहरुख फैंस के लिए स्‍पेशल गिफ्ट लेकर आये हैं. आज इस फिल्‍म के नाम की घोषणा की जायेगी.

शाहरुख ने 31 दिसंबर की शाम को ट्विटर पर फैंस को नये साल की बधाई देते हुए बताया, गर्ल्‍स और पूरी टीम के साथ वह भी आनंद एल रॉय की नयी फिल्‍म के टाइटल का इंतजार कर रहे हैं जो आज यानी 1 जनवरी को शाम 5 बजे अनाउंस होगा. सोशल मीडिया पर #Aaj5BajeSRK ट्रेंड कर रहा है.

इसके अलावा शाहरुख ने आनंद एल रॉय के साथ अपनी एक तसवीर शेयर करते हुए उनसे पूछा,’ सर, टाइटल कब अनाउंस करना है ? या 2018 में भी गालियां खानी है ? साथ ही शाहरुख ने आनंद एल रॉय से यह भी पूछा है कि सिर्फ टाइटल अनाउंस करोगे या कुछ दिखाओगे भी? दोनों की बातचीत से तो ऐसा लगता है कि आज शाम 5 बजे फिल्‍म के नाम के अनाउंसमेंट के अलावा इस नयी फिल्‍म की टीजर भी रिलीज हो सकता है.

बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आयेंगे. किंग खान ने अब तक अपने करियर में इस तरह का स्‍पेशल रोल कभी नहीं निभाया है. इस फिल्‍म में काफी विजुअल इफेक्‍ट्स भी रहेंगे जिसे फिल्‍म के हिट होने की बड़ी वजह माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से फिल्‍म की शूटिंग के बाद इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में अलग से कुछ और महीने का समय लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version