नये साल पर पोती आराध्‍या ने अमिताभ बच्‍चन को पहनाया ”टियारा बैंड”, तसवीरें वायरल

पूरा देश नये साल के जश्‍न में डूबा हुआ है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी साल 2017 को हर्षोउल्‍लास के साथ अलविदा कहा. उन्‍होंने अपनी लाडली पोती आराध्‍या बच्‍चन के साथ न्‍यू ईयर सेलीब्रेट किया. उन्‍होंने पोती संग अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस फोटो में आराध्‍या बेहद क्‍यूट लग रही हैं. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 1:57 PM

पूरा देश नये साल के जश्‍न में डूबा हुआ है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी साल 2017 को हर्षोउल्‍लास के साथ अलविदा कहा. उन्‍होंने अपनी लाडली पोती आराध्‍या बच्‍चन के साथ न्‍यू ईयर सेलीब्रेट किया. उन्‍होंने पोती संग अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस फोटो में आराध्‍या बेहद क्‍यूट लग रही हैं. वहीं इस फोटो में बिग बी ने टियारा पहना है. बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए ट्विटर में लिखा,’ आराध्या ने दादाजी को टियारा हेयरबैंड पहनाया है. मस्ती…हैप्पी 2018.’ आराध्‍या अपने दादाजी बिग बी के बेहद करीब हैं.

बिग बी ने बेटी नव्‍या नवेली नंदा और आराध्‍या की भी एक तसवीर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्शन में लिखा,’ बेटियां बेस्ट होती हैं और पोतियां सबसे बेस्ट. नव्‍या नवेली नंदा और आराध्‍या.’ इस तसवीर में आराध्‍या रेड गाउन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं और उन्‍होंने टियारा भी पहना है.

इसके अलावा उन्‍होंने जया बच्‍चन के साथ भी एक फोटो शेयर की है.

इस तसवीर में जया और वे डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं. बिग बी ने लिखा, उम्मीद करता हूं आने वाले दिन करीबियों की खुशियों और स्माइल से भरे हो.’

वहीं 2017 के आखिरी दिन 31 दिसंबर की शाम को अमिताभ बच्चन अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस के बीच इस अंदाज नजर आये.

Next Article

Exit mobile version