Tiger Zinda Hai Box Office Collection: 10 दिन में 254 करोड़…
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म इस साल की सबस सफल फिल्मों में शुमार हो गई है. फिल्म ने साल की आखिरी दिन धुंआधार कमाई कर डाली है. सलमान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में 31 दिसंबर को 22.23 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म की 10 दिन में फिल्म ने बॉक्स […]
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म इस साल की सबस सफल फिल्मों में शुमार हो गई है. फिल्म ने साल की आखिरी दिन धुंआधार कमाई कर डाली है. सलमान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में 31 दिसंबर को 22.23 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म की 10 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 254.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़ जबकि दूसरे वीकेंड (शुक्रवार शनिवार और रविवार) पर 48.71 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म नये साल के मौके पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब साबित होगा. सलमान का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
31 Dec – the last day of 2017 – closes with a BIG BANG… #TigerZindaHai has a ROCKING second Sun… Biz witnesses TREMENDOUS GROWTH… [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr. Total: ₹ 254.75 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
सलमान की फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन भी शानदार रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 7 दिनों में 79.84 करोड़ रुपये कमाये है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ कमा लिए हैं.
#TigerZindaHai biz at a glance…
Week 1: ₹ 206.04 cr
Weekend 2: ₹ 48.71 cr
Total: ₹ 254.75 cr
India biz. #TZH#TigerZindaHai benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 200 cr: Day 7
Crossed ₹ 250 cr: Day 10
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 आए हैं. वहीं देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 350 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब निगाहें 400 करोड़ पर टिकी है. बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये है.