”ब्रह्मास्त्र” के लिए इजराइल पहुंचे रणबीर-आलिया, तसवीर आई सामने

मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में थे. अब उन्‍होंने एक और फिल्‍म की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्टी नजर आनेवाली है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बप रही इस फिल्‍म का नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ है. फिल्‍म के पहले शेड्यूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 9:54 AM

मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में थे. अब उन्‍होंने एक और फिल्‍म की तैयारी शुरू कर दी है. इस फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्टी नजर आनेवाली है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बप रही इस फिल्‍म का नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ है. फिल्‍म के पहले शेड्यूल की शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू होगी. फिल्‍म के शूट के लिए ट्रेंनिग शुरू हो चुकी है, जिसके लिए अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इजराइल में हैं. अयान और रणबीर इससे पहले फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ में काम कर चुके हैं जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्‍म की शूटिंग से पहले ये स्‍टार्स इजराइल में न्‍यू ईयर की सुबह को इंज्‍वॉय करते नजर आये.

रणबीर और आलिया की ये तसवीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फिल्‍म धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही है और हाल ही में करण जौहर ने इन तीनों के एक तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इन तसवीरों में तीनों चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं. रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार एकसाथ नजर आनेवाली हैं.

बताया जा रहा है फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग इजराइल और जॉर्डन में ही की जायेगी. इस फिल्‍म में इन दो स्‍टार्स के अलावा महानायक अमिताभ बच्‍चन भी नजर आयेंगे. इससे पहले भी इजराइल से एक तसवीर सामने आई थी जिसमें रणबीर और आलिया अपनी एक छोटी फैन के साथ फोटो खिंचावते नजर आये थे. फिल्म में रणबीर कपूर ऐसा किरदार निभाएंगे जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी.

अयान ने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ इस फिल्म के लिए उनके दोस्त एवं अभिनेता रणबीर को घुडसवारी और जिमनास्टिक सीखना पडेगा.’ उन्होंने कहा था कि फिल्म में काफी एक्शन है इसलिए बहुत प्रशिक्षण लेना होगा.. जैसे जिमनास्टिक, घुडसवारी, फाइटिंग और रणबीर को खासी शारीरिक मेहनत करनी होगी ताकि किरदार को वास्तविक रुप दिया जा सके.

Next Article

Exit mobile version