कभी ऐश्‍वर्या को मां तो कभी शाहरुख को बेटा बताया, जब-जब इन विचित्र दावों ने बटोरी सुर्खियां

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और मिस वर्ल्‍ड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को लेकर एक चौंकानेवाली खबर आई है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक 29 वर्षीय शख्‍स ने खुद को अभिनेत्री का बेटा होने का दावा किया है. संगीम कुमार नामक इस शख्‍स खुद मीडिया के सामने आकर ऐश्‍वर्या राय को खुद की मां बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 4:04 PM

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और मिस वर्ल्‍ड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को लेकर एक चौंकानेवाली खबर आई है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक 29 वर्षीय शख्‍स ने खुद को अभिनेत्री का बेटा होने का दावा किया है. संगीम कुमार नामक इस शख्‍स खुद मीडिया के सामने आकर ऐश्‍वर्या राय को खुद की मां बताया है. इतनी ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबूत के तौर पर संगीत ने यह भी कहा है कि उसका जन्‍म आईवीएफ (IVF) के जरिये साल 1988 में लंदन में हुआ था और दो साल तक ऐश्‍वर्या राय के माता-पिता वृंदा राय और कृष्‍णाराज राय ने पालन पोषण किया था. चौंकाने वाली बात यह है कि 1988 में ऐश्‍वर्या की उम्र महज 14 साल थी.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, संगीत ना के इस शख्‍स ने यह दावा किया है कि ऐश्‍वर्या के पेरेंट्स के साथ रहने के बाद उसके पिता आदिवेलू रेड्डी उसे विशाखापट्टनम ले आये. संगीत ने टीवी चैनल को इंटरव्‍यू देते बताया, मैं 27 साल से अपनी मां से अलग रह रहा हूं और मैं अब उन्‍हीं के साथ रहना चाहता हूं.’ फिलहाल संगीत के पास ऐसे काई कागजात मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि वो अभिनेत्री का बेटा है.’

यह हास्‍यास्‍पद है लेकिन संगीत ने भी यह भी दावा किया है कि ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन अलग हो चुके हैं. हालांकि इसे एक पब्लिसिटी स्‍टंट माना जा रहा है. अभी तक इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं दिखी है और न ही ऐश्‍वर्या राय की ओर से कोई बयान सामने आया है. इसे सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सितारों के बारे में विचित्र दावे किये जा रहे हैं. इससे पहले भी महाराष्‍ट्र की एक महिला ने शाहरुख खान को अपना बेटा बताया था. वहीं रवीना टंडन को लेकर साल 2014 में एक शख्‍स ने उनके पति होने का दावा किया था. पिछले साल एक दपंती ने अभिनेता धनुष के माता-पिता होने का दावा किया था.

Next Article

Exit mobile version