बॉलीवुड अभिनेती प्रतीक बब्बर एकबार फिर सुर्खियों बटोर रहे हैं. खबरें हैं कि वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर सकते हैं. सान्या एक पॉलिटशियन की बेटी हैं और लखनऊ की रहनेवाली हैं. दोनों पिछले 8 साल से एकदूसरे को जानते हैं. हालांकि दोनों को रिलेशनशिन पिछले 7 महीने पहले से शुरू हुआ है. प्रतीक दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और अभिनेता-राजनेता राज बब्बर के बेटे हैं. एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक और सान्या 22 जनवरी को सगाई कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सगाई लखनऊ में ही होगी. सान्या ने गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा सन्या ने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में स्पेशलाइजेशन किया.
प्रतीक ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू… या जाने न’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा प्रतीक ने ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘धोबी घाट’ और रोमांटिक फिल्म ‘माई फ्रेंड पिंटो’ में भी काम किया था. ‘आरक्षण’ में उनके द्वारा निभाये गये किरदार को बेहद पसंद किया गया था.
प्रतीक साल 2016 में उस समय सुर्खियों में आ गये थे जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये थे. उन्होंने बताया था कि, कम उम्र में ड्रग्स की लत लगने के चलते 19 साल में रिहेब सेंटर से होकर आये थे. उन्होंने अपनी नानी की डेथ को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा नुकसान बताया था.
प्रतीक ने बताया था कि,’"मैं बहुत छोटी उम्र में ड्रग्स लेने लगा था. 19 साल की उम्र में मैं रेहेब सेंटर से बाहर आया. यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि मैं इमोशनली पूरी तरह टूट चुका था. मैं बेवकूफ और विद्रोही टाइप का हो गया था. मैं ड्रग्स लेता था. डिप्रेशन, फेल्ड रिलेशनशिप और नानी, जो मेरे लिए सब कुछ थीं, की डेथ ने मुझे तोड़कर रख दिया था.’ लेकिन वर्तमान में प्रतीक ने खुद को मजबूती से खड़ा किया है.
बता दें, प्रतीक आनेवाली फिल्म ‘बागी 2’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी.