19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड के विवादास्‍पद अभिनेता आदित्‍य पंचोली के 5 बड़े विवाद

बॉलीवुड एक्‍टर आदित्‍य पंचोली की पहचान फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अभिनेता से ज्‍यादा विलेन के तौर पर होती है. उनका जन्‍म 4 जनवरी 1965 को हुआ था. फिलहाल वे लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन पिछले दिनों कंगना रनौत को लेकर दिये गये अपने एक बयान के चलते वे चर्चा में आये थे. आदित्‍य ने एक […]

बॉलीवुड एक्‍टर आदित्‍य पंचोली की पहचान फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अभिनेता से ज्‍यादा विलेन के तौर पर होती है. उनका जन्‍म 4 जनवरी 1965 को हुआ था. फिलहाल वे लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन पिछले दिनों कंगना रनौत को लेकर दिये गये अपने एक बयान के चलते वे चर्चा में आये थे. आदित्‍य ने एक वेबसाइट को दिये अपने इंटरव्‍यू में कंगना के बयानों को झूठा करार दिया था. उन्‍होंने यह भी क‍हा था कि पंचोली ने यह भी कहा कि कंगना की बातों से उन्‍हें काफी दुख पहुंचा है. दरअसल कंगना ने अपने इंडिया टीवी एक कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में दिये गये अपने इंटरव्‍यू में आदित्‍य पंचोली के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये थे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आदित्‍य पंचोली का नाम विवादों में आया है. उनकी लाईफ में कंट्रोवर्सी भी कम नहीं रही. जानें 5 विवाद…

1. आदित्‍य पंचोली पर रेप का आरोप लग चुका है. इसी कारण आदित्य पंचोली और अभिनेत्री पूजा बेदी का रिश्ता टूटा था. दरअसल आदित्य पर आरोप था कि वह पूजा बेदी की गैरमौजूदगी में उनकी मेड का शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहे थे. इस बात का पता जब पूजा बेदी को लगा तो उन्होंने आदित्य पंचोली से अपना रिश्ता तोड़ दिया था. इस मामले ने तूल तो पकड़ा लेकिन बाद में सबने चुप्‍पी साध ली थी.

2. आदित्य पंचोली केवल मारपीट करने और बदसलूकी के लिए ही नहीं पहचाने जाते बल्कि वह अंडरवर्ल्ड के नाम का सहारा लेकर अभिनेताओं को धमकाने को लेकर भी विवादों में आ चुके हैं. वे फिल्‍म ‘त्रिमूर्ति’को लेकर विवादों में घिर गए थे. दरअसल अभिनेता अनिल कपूर ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से इस बात की धमकी मिल रही है कि वे ‘त्रिमूर्ति’ फिल्म छोड़ दें. जब पुलिस ने इन कॉल डिटेल्‍स को खंगाला तो पता लगा कि यह धमकियां कोई और नहीं बल्कि आदित्य पंचोली ही दे रहे थे.

यहां भी पढ़ें: अब अड़ियल बन बैठा ऐश्‍वर्या राय को मां बताने वाला शख्‍स

3. साल 2005 में अपने पड़ोसी पर हमला करने के जुर्म में आदित्‍य पंचोली को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी. पुलिस के अनुसार, वर्सोवा के मैग्‍नम ओपस अपार्टमेंट में रहनेवाले आदित्‍य पंचोली के घर में कुछ मेहमान आये थे. उन्‍होंने अपनी गाड़ी आदित्‍य पंचोली के पड़ोसी प्रतीक पसरानी की पार्किंग में खड़ी कर दी थी. पसरानी ने इसपर आपत्ति जताते हुए सिक्‍योरिटी स्‍टाफ से उस वाहन को वहां से हटवाने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और आदित्‍य ने पसरानी पर हमला कर दिया था. इस हमले में पसरानी की नाक टूट गई थी. हालांकि बाद में उन्‍हें जमानत मिल गई थी.

यहां भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड सान्‍या संग सगाई करेंगे प्रतीक बब्‍बर, डेट फाइनल!

4. साल 2015 में देर रात एक फाइव स्टार होटल के पब में मारपीट के आरोप में आदित्य पंचोली को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि उन्होंने सिर्फ इसलिए मारपीट कर ली थी क्योंकि वहां हिंदी गाना नहीं बज रहा था. खबरों के मुताबिक पंचोली इससे नाराज हो गए और इसी बात पर डीजे से उनकी कहासुनी हो गई, जब बाउंसर्स उन्हें हटाने के लिए आये तो उन्होंने बाउंसरों से मारपीट कर ली.

यहां भी पढ़ें: Bigg Boss से खुली अर्शी खान की किस्मत, जबरदस्त बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी…!

5. कुछ वक्त तक आदित्य का नाम शांत रहा, लेकिन जल्द ही कंगना के चलते उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. कंगना बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में लगी हुईं थी उस वक्त आदित्य के साथ उनके रिश्ते के चर्चे जोरों पर थे. कंगना ने उन पर आरोप लगाया था कि आदित्य ने उन्हें कमरे में कैद कर लिया था और उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी. कंगना ने उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे. हालांकि आदित्‍य ने कंगना की सभी बातों को झूठा करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें