रजनीकांत की राजनीति पर रहमान की टिप्पणी
चेन्नई: ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान का मानना है कि आध्यात्मिक राजनीति की वकालत करने से अभिनेता राजनीकांत का मतलब केवल अच्छा ही है. तमिल सुपरस्टार ने 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक पदार्पण की घोषणा करते हुए अपने प्रशंसकों से जाति एवं पंथ से परे आध्यात्मिक राजनीति का वादा किया था. रजनीकांत ने […]
चेन्नई: ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान का मानना है कि आध्यात्मिक राजनीति की वकालत करने से अभिनेता राजनीकांत का मतलब केवल अच्छा ही है. तमिल सुपरस्टार ने 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक पदार्पण की घोषणा करते हुए अपने प्रशंसकों से जाति एवं पंथ से परे आध्यात्मिक राजनीति का वादा किया था. रजनीकांत ने मंगलवार को स्पष्ट किया था कि आध्यात्मिक राजनीति से उनका मतलब ईमानदार एवं धर्मनिरपेक्ष राजनीति से है.
रहमान ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, उन्होंने धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की आध्यात्मिक राजनीति की बात की है. मेरा मानना है कि इससे रजनीकांत का मतलब केवल अच्छा ही है. संगीतकार ने राजनीति में प्रवेश कर रहे अभिनेताओं के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा , उन्होंने महसूस किया होगा कि अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को लोगों की जरुरतें पूरी करने के लिए काम करना चाहिए. रहमान ने कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार करना और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने समेत कई बातें हैं, जिन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.