फिल्में अभिनेत्रियों को सुंदर दिखने के लिए नहीं:कंगना

नयी दिल्ली : ‘‘क्वीन’’, ‘‘रिवॉल्वर रानी’’ जैसी फिल्मों में अलग अलग भूमिकाएं निभा चुकी अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि अगर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिले तो उन्हें ग्लैमर विहीन भूमिकाओं से भी परहेज नहीं है. इन दोनों फिल्मों में अपने अभिनय से सराहना पा रहीं 27 वर्षीय कंगना ने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:57 PM

नयी दिल्ली : ‘‘क्वीन’’, ‘‘रिवॉल्वर रानी’’ जैसी फिल्मों में अलग अलग भूमिकाएं निभा चुकी अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि अगर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिले तो उन्हें ग्लैमर विहीन भूमिकाओं से भी परहेज नहीं है.

इन दोनों फिल्मों में अपने अभिनय से सराहना पा रहीं 27 वर्षीय कंगना ने कहा कि यह भ्रांति है कि हीरोइनों को पर्दे पर सुंदर दिखना चाहिए. कंगना ने कहा कि फिल्में हीरोइनों की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए नहीं होतीं. उन्होंने कहा कि फिल्मों में अच्छी कहानी अहम होती है और इसमें कोई भी हीरोइन हो सकती है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री कंगना ने कहा कि ‘‘रिवॉल्वर रानी’’ को लेकर वह कुछ आशंकित थीं क्योंकि ऐसी फिल्मों को समाज में मुश्किल से स्वीकार किया जाता है.

फिल्म ‘‘फैशन’’ में काम कर चुकी अभिनेत्री एनडीटीवी के ‘‘इंडियन आफ दि ईयर’’ पुरस्कार समारोह में ‘‘एक्टर आफ दि ईयर’’ पुरस्कार लेने के लिए राजधानी में थीं. उन्हें यह ट्राफी सुपरस्टार आमिर खान ने दिया. अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में एक टीवी शो में कहा था कि अगर कोई सुंदर नही होता तो उसे बालीवुड में अच्छा कलाकार माना जाता है.

Next Article

Exit mobile version