मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि वह अपने आगामी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स पर अभिनेत्री कंगना रनौत का एक सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे. करण और रोहित शेट्टी इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में जज की भूमिका में दिखेंगे, जिसका प्रसारण 13 जनवरी से स्टार प्लस चैनल पर किया जाएगा. प्रियंका चोपडा इस शो की पहली मेहमान होंगी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा, जिस पर करन ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे. हमारा दिल बडा है, हमारा घर सबके लिए खुला है. हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे.
पिछले साल करन और कंगना ने फिल्मों में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर एक-दूसरे पर कटाक्ष किये थे और इन खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. करण के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना ने करण जौहर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा अगर वे कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा.
इसके बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कंगना को फिल्म के इस माहौल से इतनी ही परेशानी है तो वह इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देतीं.’ करण के इस बयान के बाद कंगना की इसपर टिप्पणी आई कि बॉलीवुड करण के पिता द्वारा उन्हें दिया गया कोई स्टूडियो नहीं है जिसे वह अपने हिसाब से चला सकें. लेकिन अब करण के बातों से साफ है कि वे सारे गिले शिकवे भूलाना चाहते हैं.