20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर करणी सेना के तेवर चढ़े, ”पद्मावती” रिलीज पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

जयपुर: श्री करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कालवी ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर लोगों से 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में एकत्रित होने का आह्वान किया है. कालवी ने कहा कि 27 जनवरी को राजपूत समाज के सभी सदस्य चित्तौड़गढ़ में एकत्रित होकर […]

जयपुर: श्री करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कालवी ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर लोगों से 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में एकत्रित होने का आह्वान किया है. कालवी ने कहा कि 27 जनवरी को राजपूत समाज के सभी सदस्य चित्तौड़गढ़ में एकत्रित होकर यह बतायेंगे कि रानी पद्मावती का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि सरकार को फिल्म पर बैन लगाना ही पड़ेगा. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो वोट की चोट करेंगे.

पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी से फिल्म का रिव्‍यू कराने के बाद 5 बदलावों के साथ इसकी रिलीज पर सहमति जताई थी, लेकिन पूर्व राजघरानों और राजपूत समाज सेंसर बोर्ड के फैसले का लगातार विरोध कर रहा है. बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था. लेकिन विवादों में आने के चलते इसे टाल दिया गया था.

कालवी ने कहा कि किसी भी स्थिति में फिल्म को पर्दे पर नहीं आने दिया जायेगा. फिल्म पद्मावती की समीक्षा करने वाले विशेष स्क्रीनिंग पैनल ने अपने विचारों में बताया कि फिल्म के कुछ तथ्य राजपूत और मुस्लिम समाज को आहत कर सकते हैं, लेकिन सेंसर बोर्ड प्रमुख ने इन विचारों पर गौर नहीं किया.

कालवी ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र और राज्य सरकार फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर एक उदाहरण पेश करें. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने पहले फिल्म को इतिहास पर आधारित बताया था लेकिन बाद उन्होंने फिल्म को काल्पनिक बताया और आज तक वह इस स्थिति को स्पष्ट नहीं कर पाए हैं.

ऐसी खबरें हैं कि पद्मावती 26 जनवरी को या 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है. सेंसर बोर्ड ने भंसाली से फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है जिसके लिए वो राजी हो गए हैं. फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. वहीं फिल्म का नाम भी ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ करने के लिए कहा गया है. कहा जा रहा है फिल्म के मेकर्स जल्दी ही रिलीज डेट की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें