गैंगेस्टर बिश्नोई ने दी सरेआम सलमान को जान से मारने धमकी, कहा- जोधपुर में मारूंगा

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राजस्‍थान के गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. शुक्रवार को बिश्‍नोई को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस लेकर आई थी, इसी दौरान उन्‍होंने मीडिया सग बातचीत करते हुए सलमान को धमकी दी. बिश्‍नोई का कहना है, सलमान खान को जब यहीं जोधपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 12:46 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को राजस्‍थान के गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. शुक्रवार को बिश्‍नोई को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस लेकर आई थी, इसी दौरान उन्‍होंने मीडिया सग बातचीत करते हुए सलमान को धमकी दी. बिश्‍नोई का कहना है, सलमान खान को जब यहीं जोधपुर में मारेंगे तब पता लग जायेगा उनको. अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है. बिना मतलब के मुझे इस केस में फंसाया जा रहा है.

शुक्रवार को हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामलों के आरोपी बिश्‍नोई को जोधुपर कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि सलमान खान द्वारा काले हिरणों के शिकार मामले के बाद ही बिश्‍नोई समाज उनसे नाराज हैं. लॉरेंस बिश्‍नोई भी इसी समाज के सदस्‍य हैं. इसलिए इस मामले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है.

बता दें कि बुधवार को सलमान खान काले हिरणों के शिकार मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंचे थे. वो लगभग 35 मिनट तक अदालत में रहे. साल 1998 में हुए इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेद्रें, तब्‍बू और नीलम भी आरोपी हैं. ये सभी कलाकार उस वक्‍त राजश्री प्रोडक्‍शंस की फिल्‍म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे.

पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्‍मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी में अदालत में चलाई. बताया गया कि गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गये और उनकी आंखें नम हो गई. अदालत में उनके चहरे पर टेंशन साफ देखी गई.

Next Article

Exit mobile version