रजनीकांत के हाथों की मुद्रा हमारी कंपनी के लोगो जैसा : मुंबई की कंपनी

नयी दिल्ली: रजनीकांत के प्रशंसक उनको अक्सर हाथों से योग की अपान मुद्रा बनाते हुए देखे होंगे लेकिन एक कंपनी ने कहा है कि उसका लोगो भी उसी तरह का है जैसी मुद्रा अभिनेता बनाते हैं. राजनीति में दस्तक देने जा रहे रजनीकांत को लोग योग की अपान मुद्रा बनाए जाने के लिए जानते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 9:24 AM

नयी दिल्ली: रजनीकांत के प्रशंसक उनको अक्सर हाथों से योग की अपान मुद्रा बनाते हुए देखे होंगे लेकिन एक कंपनी ने कहा है कि उसका लोगो भी उसी तरह का है जैसी मुद्रा अभिनेता बनाते हैं. राजनीति में दस्तक देने जा रहे रजनीकांत को लोग योग की अपान मुद्रा बनाए जाने के लिए जानते हैं. मुंबई के 18 महीने पुराने सोशल नेटवर्किंग एप वोक्सवेब ने कहा है कि यह बिल्कुल उसके लोगो की तरह है.

वोक्सवेब के संस्थापक यश मिश्रा ने कहा, ‘अगर किसी दूसरी कंपनी या ब्रांड का यही लोगो होता तो यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता. लेकिन, सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों में कुछ समान विशिष्टता है – जनसमूह में उनकी भागीदारी होती है, अपने यूजर बेस के वे करीब होते हैं और भी कई चीज. यह टकराव पैदा करता है.’

रजनीकांत ने प्रशंसकों की भीड के सामने कई बार यह मुद्रा प्रदर्शित की है. अपनी 2002 की फिल्म ‘बाबा’ में भी वह इस मुद्रा को दिखा चुके हैं. कंपनी ने इस मुद्रा पर अभिनेता को पत्र भी लिखा है लेकिन अभी उनकी ओर से जवाब नहीं आया है. पीटीआई की ओर से भेजे गए संदेश पर अभिनेता की प्रचार टीम ने जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version