16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्त के लिए माउथवॉश थी शराब: महेश भट्ट

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक रेडियो शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. उन्‍होंने शराब की लत और इससे छुटकारा पाने जैसे गंभीर विषयों पर बेबाकी से अपने विचार रखे. इसके अलावा उन्‍होंने अपने जीवन के कई कड़वे अनुभव भी शेयर किये. उन्‍होंने बताया कि जब मेरी पूजा (बड़ी बेटी) का जन्‍म […]

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक रेडियो शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. उन्‍होंने शराब की लत और इससे छुटकारा पाने जैसे गंभीर विषयों पर बेबाकी से अपने विचार रखे. इसके अलावा उन्‍होंने अपने जीवन के कई कड़वे अनुभव भी शेयर किये.

उन्‍होंने बताया कि जब मेरी पूजा (बड़ी बेटी) का जन्‍म हुआ तो वो एक शाही बच्‍ची थी. लेकिन जैसे ही मैंने उसे गोद में लिया उसने चेहरा फेर लिया. एक वो दिन था और आज का दिन मैंने शराब को कभी हाथ नहीं लगाया. उन्‍होंने इस शो के दौरान अभिनेता संजय दत्‍त के बारे में भी बात की. उन्‍होंने संजू बाबा के एल्‍कोहल एडिक्‍शन के बारे में बात करते हुए कहा,’ संजू को शराब की लत थी, उसके लिए यह एक माउथवॉश था.

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ एक ऐसा वक्‍त था जब संजय दत्‍त उठते ही हेरोइन के बारे में सोचते थे. संजय दत्‍त के हेरोइन की लत से उबरना बेहद मुश्किल था.’ उन्‍होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है.

पूजा भट्ट ने भी इस शो में अपनी शराब की लत के बारे में बातचीत की. पूजा ने इस बारे में एक किताब लिखने का भी प्‍लान किया है. वे इस किताब के माध्‍यम से दुनिया को यह बताना चाहती हैं कि शराब की आदत को खत्‍म करना आसान नहीं, लेकिन यह संभव है.

बता दें कि इसी साल संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म भी रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में उनकी निजी जिंदगी में आए उतार चढ़ाव से लेकर उनके करियर से जुड़ी कई चीजें दिखाई जायेंगी. फिल्‍म में रणबीर कपूर, संजय दत्‍त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म के निर्देशन का जिम्‍मा राजकुमार हिरानी ने उठाया है.

पिछले दिनों संजय दत्‍त ने अपनी पूरी फैमिली संग दुबई में न्‍यू ईयर सेलीब्रेट किया था. इस दौरान उनकी बड़ी बेटी त्र‍िशाला दत्‍त भी मौजूद थी. उनकी परफेक्‍ट फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मान्‍यता ने भी इस फोटो को शेयर किया था. वहीं त्र‍िशाला अक्‍सर अपने पापा संग अपने बचपन की फोटो शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें