Loading election data...

फिल्ममेकर का बयान- सनी लियोनी की फिल्‍मों में राष्‍ट्रगान बजाने से…

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाये जाने से पहले राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. फिल्‍ममेकर महेश भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्‍वागत किया है. उनका कहना है कि राष्‍ट्रगान की पवित्रता बनाये रखना बेहद जरूरी है. महेश भट्ट ने बातों-बातों में सनी लियोनी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 1:08 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाये जाने से पहले राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. फिल्‍ममेकर महेश भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्‍वागत किया है. उनका कहना है कि राष्‍ट्रगान की पवित्रता बनाये रखना बेहद जरूरी है.

महेश भट्ट ने बातों-बातों में सनी लियोनी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा,’ हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करते हैं. अगर आप सनी लियोनी की फिल्‍म देखने जा रहे हैं तो हॉल में कैसे राष्‍ट्रगान बजाया जा सकता है.’

उन्‍होंने आगे फिर कहा,’ एंटरटेनमेंट की जगह राष्‍ट्रगान की गरिमा के साथ समझौता हो गया था. मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करता हूं, क्‍योंकि इस फैसले से राष्‍ट्रगान को सम्‍मान मिलेगा.’

बता दें कि मुकेश भट्ट, महेश भट्ट के भाई है. महेश भट्ट ने ही सनी लियोनी को फिल्‍म ‘जिस्‍म’ के साथ बॉलीवुड में लॉन्‍च किया था. वहीं मुकेश भट्ट ने सनी लियोनी के खिलाफ बयान दिया है. मुकेश भट्ट ने साल 1990 में पहली बार विनोद खन्‍ना स्‍टारर फिल्‍म ‘जुर्म’ से प्रोडक्‍शन की दुनिया में कदम रखा था. उन्‍होंने आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, गुलाम, नाजायज और संघर्ष जैसी फिल्‍मों को प्रोड्यूस किया है.

Next Article

Exit mobile version