14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप कुमार के बंगले पर कब्जे की कोशिश करने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है जिसने दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के उपनगर बांद्रा स्थित बंगले पर कथित रुप से कब्जा करने की कोशिश की थी. अधिकारी ने बताया कि बिल्डर समीर भोजवानी ने उन दो भूखंडों पर अपना झूठा दावा किया था […]

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है जिसने दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के उपनगर बांद्रा स्थित बंगले पर कथित रुप से कब्जा करने की कोशिश की थी. अधिकारी ने बताया कि बिल्डर समीर भोजवानी ने उन दो भूखंडों पर अपना झूठा दावा किया था जिन पर यह बंगला बना है. बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल इलाके में है.

पुलिस को संदेह है कि बंगले पर कब्जे के लिए भोजवानी ने कुछ दस्तावेज जालसाजी कर बनाए थे. पुलिस उपायुक्त पराग मानेरे ने कहा कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पुलिस में भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा, हम मामले की गहराई से पडताल कर रहे हैं और उसी के मुताबिक कदम उठाया जाएगा. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि दिग्गज अभिनेता ने बंगले के लिए ये दोनों भूखंड वर्ष 1953 में 1.40 लाख रपये में खरीदे थे.

भोजवानी ने दावा किया कि उसके पिता ने वर्ष 1980 में वह संपत्ति मूलराज खताऊ न्यास से खरीद ली थी. फिलहाल भोजवानी फरार है.
मामला दर्ज किए जाने के बाद आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बांद्रा में भोजवानी के आवास पर छापा मारा. अधिकारी ने बताया कि वहां से चाकू और छुरे समेत कई हथियार बरामद किए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें