पद्मावत का सेंसर बोर्ड के बाहर विरोध, कर्णी सेना के कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई : राजस्थान की कर्णी सेना के 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के सिलसिले में हिरासत में लिया गया. ये कार्यकर्ता फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” को रिलीज करने की इजाजत देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:07 PM

मुंबई : राजस्थान की कर्णी सेना के 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के सिलसिले में हिरासत में लिया गया. ये कार्यकर्ता फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” को रिलीज करने की इजाजत देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कर्णी सेना के 30 से ज्यादा समर्थकों को हाजी अली से गिरफ्तार किया गया.

जोन दो के पुलिस उपायुक्त ध्यानेश्वर चव्हान ने बताया, “ पुलिस की अनुमति के बिना सीबीएफसी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्णी सेना के 70 से ज्यादा समर्थकों को दक्षिणी मुंबई के कुमबल्ला पहाड़ी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.” संस्थान द्वारा विरोध प्रदर्शन की धमकी दिए जाने के बाद कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. फिल्म को रिलीज करने के सीबीएफसी के फैसले पर विरोध जताते हुए कर्णी सेना के एक नेता ने कहा, ‘‘केवल फिल्म का नाम बदल देना काफी नहीं है. ब्रिटिश काल से काम कर रहे सीबीएफसी को यह नहीं मालूम कि काम कैसे करते हैं.” कर्णी सेना ने सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी के इस्तीफे की भी मांग की है. सीबीएफसी ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने के साथ ही उसमें कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे. इनमें फिल्म का शीर्षक बदले जाने को भी कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version