25 जनवरी को ही रिलीज होगी ‘पद्मावत”, बच्चों के अकेले देखने पर लगी रोक

मुंबई : ‘पद्मावत’ की निर्माता कंपनी वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने घोषणा की है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी. फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था. अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड के सुझाए गए नाम के साथ रिलीज होगी. ‘पद्मावत’ हिंदी, तेलगू और तमिल में 25 जनवरी को वैश्विक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 7:21 PM

मुंबई : ‘पद्मावत’ की निर्माता कंपनी वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने घोषणा की है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी. फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था. अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड के सुझाए गए नाम के साथ रिलीज होगी.

‘पद्मावत’ हिंदी, तेलगू और तमिल में 25 जनवरी को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित होगी. फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह पहली भारतीय फिल्म है जो ग्लोबल आईमैक्स 3 डी में रिलीज होगी.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/952520105451311105?ref_src=twsrc%5Etfw

सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को "U/A" सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने भूमिका निभायी है. राजपूत समुदाय से जुड़े संगठन करणी सेना ने फिल्म की विषयवस्तु पर आपत्ति प्रकट की थी जिससे यह विवादों में घिर गयी थी. हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने इस दावे का बार बार खंड़न किया.

Next Article

Exit mobile version