सलमान ने किया यूलिया के गाने का प्रमोशन, यूजर्स ने कहा- अब ढिचैंक पूजा…
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियां में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी खास गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हैं. दरअसल हाल ही में सलमान ने यूलिया के एक गाने को प्रमोशन करते हुए ट्वीट किया था. लेकिन ट्विटर यूजर्स को दबंग खान का इस गाने को प्रमोट करना कुछ […]
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियां में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी खास गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हैं. दरअसल हाल ही में सलमान ने यूलिया के एक गाने को प्रमोशन करते हुए ट्वीट किया था. लेकिन ट्विटर यूजर्स को दबंग खान का इस गाने को प्रमोट करना कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने यूलिया को ट्रोल कर दिया.
एक यूजर ने लिखा,’ यूलिया प्लीज आप सिगिंग छोड़ दो, हम पर रहम करो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ यूलिया को ऐसे ही गाने दो, रेस-3 में मत लेना ऑडियंस थियेटर छोड़कर बाहर निकल जायेगी.’ एक यूजर ने तो सलमान को फ्लॉप लोगों से दूर रहने की हिदायत तक दे डाली.
All the best @IuliaVantur and @Manishpaul03 for your upcoming single #harjai. First look is superb #tseries pic.twitter.com/AYsJCfSv7R
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 13, 2018
एक और यूजर ने लिखा, ‘अब ढिंचैक पूजा और ताहिर शाह के लिए थोड़ा कॉम्पिटीशन है.’ वैसे जिन लोगों ने यूलिया की आवाज नहीं सुनी है वे कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन यूलिया अच्छा गा लेती हैं. यूलिया ने अपनी कपिल शर्मा के शो में अपने सिगिंग का जादू दिखाया था. इस मंच पर उन्होंने ‘लग जा गले…’ गाया था. यहां वे हिमेश रेशमिया संग अपने एक गाने के प्रमोशन के लिए आईं थीं.
https://twitter.com/HudHud_Dabangg/status/952148939121152001?ref_src=twsrc%5Etfw
lulia ko aise hi gana gane ko do #Race3 me mat lena Audience theater chor ke bahr nikal jayegi @BeingSalmanKhan
— Radhe (@BadassSalmaniac) January 13, 2018