सलमान ने किया यूलिया के गाने का प्रमोशन, यूजर्स ने कहा- अब ढिचैंक पूजा…

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियां में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी खास गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हैं. दरअसल हाल ही में सलमान ने यूलिया के एक गाने को प्रमोशन करते हुए ट्वीट किया था. लेकिन ट्विटर यूजर्स को दबंग खान का इस गाने को प्रमोट करना कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 12:04 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियां में हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनकी खास गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हैं. दरअसल हाल ही में सलमान ने यूलिया के एक गाने को प्रमोशन करते हुए ट्वीट किया था. लेकिन ट्विटर यूजर्स को दबंग खान का इस गाने को प्रमोट करना कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्‍होंने यूलिया को ट्रोल कर दिया.

एक यूजर ने लिखा,’ यूलिया प्‍लीज आप सिगिंग छोड़ दो, हम पर रहम करो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ यूलिया को ऐसे ही गाने दो, रेस-3 में मत लेना ऑडियंस थियेटर छोड़कर बाहर निकल जायेगी.’ एक यूजर ने तो सलमान को फ्लॉप लोगों से दूर रहने की हिदायत तक दे डाली.

एक और यूजर ने लिखा, ‘अब ढिंचैक पूजा और ताहिर शाह के लिए थोड़ा कॉम्पिटीशन है.’ वैसे जिन लोगों ने यूलिया की आवाज नहीं सुनी है वे कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन यूलिया अच्‍छा गा लेती हैं. यूलिया ने अपनी कपिल शर्मा के शो में अपने सिगिंग का जादू दिखाया था. इस मंच पर उन्‍होंने ‘लग जा गले…’ गाया था. यहां वे हिमेश रेशमिया संग अपने एक गाने के प्रमोशन के लिए आईं थीं.

https://twitter.com/HudHud_Dabangg/status/952148939121152001?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version