कलाकार : तनुज विरवानी, इसाबेल
निर्देशक :तनुश्री चटर्जी बासु
रेटिंग : १ स्टार
पुरानी जीन्स तनुश्री की पहली फ़िल्म है. फिल्म में दोस्ती और दोस्तों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन कहानी में कोई नयापन नजर नहीं आया. फिल्म में स्टूडेंट ऑफ थे ईयर और इस विषय पर बनाई गई सारी फिल्मों क मिश्रण नजर आ रहा है. फिल्म में कोई भी नयी कहानी नहीं दिखाई गई है. फिल्म में नवोदित कलाकारों को मौके दिये गये हैं. लेकिन किसी ने भी अपना बेहतरीन योगदान नहीं दिया है. फिल्म की कहानी में त्रिकोण लव स्टोरी दिखाई गई हैं. जो हिंदी फिल्मों के लिये नयी बात नहीं है. फिल्म की कहानी को थोड़ा सटीक बनाया जा सकता था.निर्देशक ने भावनाओं को भी अति प्रवाह दे दिया है. जो कि दर्शकों को बेहद उबाऊ लगता है. युवा, दोस्ती और प्रेम कहानी को और भी ख़ूबसूरती से पर्दे पर दिखाया जा सकता था.
फिल्म में पात्रों के संवाद में भी नयापन नहीं है. इस फिल्म को दर्शक खास पसंद नहीं कर पाएंगे. ये फिल्म कुछ कुछ होता है वाले दौर में भी बनती तो एक बात होती. आज दोस्ती और प्यार के मायने बदल चुके हैं. फिल्म प्रासंगिक नहीं बल्कि फैंटसी कि दुनिया में तैरती रहती हैं. तनुज रति अगिनहोत्री की बेटे हैं और वे अभिनय करते हुए स्वाभाविक नही लग रहें. भविष्य में उन्हें कॉफी मेहनत करनी होगी.