रजनीकांत और कमल हासन ने मंच साझा किया, राजनीति गठबंधन पर बोले, समय बतायेगा

चेन्नई : राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर चल रहे कयासों के बीच तमिल फिल्म उद्योग से जुड़े दो शीर्ष अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन ने आज एक कार्यक्रम में मंच साझा किया. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गत 31 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले रजनीकांत के साथ हासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 12:46 PM

चेन्नई : राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर चल रहे कयासों के बीच तमिल फिल्म उद्योग से जुड़े दो शीर्ष अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन ने आज एक कार्यक्रम में मंच साझा किया. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गत 31 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले रजनीकांत के साथ हासन एक फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए. राजनीति में हासन के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा, ‘‘ यह समय बताएगा.

देखिए आगे क्या होता है” रजनीकांत के विचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हासन ने कहा, ‘‘वक्त हर मर्ज की दवा है. मैं इसका समर्थन करता हूं. ” हासन अगले महीने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करेंगे. अन्नाद्रमुक संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की मुख्य भूमिका वाली 1973 की सुपरहिट फिल्म ‘उलगाम सुतरुम वालीबन’ की सीक्वल ‘किझाक्कु अफ्रीकाविल राजू’ के मुहूर्त के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version