22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Padmaavat: ”पैडमैन” की दरियादिली से गदगद हुए ”खिलजी”, कहा- शुक्रिया अक्षय कुमार

मुंबई: साल 2018 की बॉक्‍स ऑफिस पर पहली टक्‍कर टल गयी. पद्मावत का रास्‍ता साफ करते हुए अक्षय कुमार अपनी फिल्‍म ‘पैडमैन’ को लेकर आगे बढ़ गये हैं. पैडमैन अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय कुमार की दरियादिली से ‘पद्मावत’ से जुड़े लोग गदगद हो गये हैं और उन्‍होंने तहे दिल से अक्षय कुमार […]

मुंबई: साल 2018 की बॉक्‍स ऑफिस पर पहली टक्‍कर टल गयी. पद्मावत का रास्‍ता साफ करते हुए अक्षय कुमार अपनी फिल्‍म ‘पैडमैन’ को लेकर आगे बढ़ गये हैं. पैडमैन अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय कुमार की दरियादिली से ‘पद्मावत’ से जुड़े लोग गदगद हो गये हैं और उन्‍होंने तहे दिल से अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है. पद्मावती 25 जनवरी को और पैडमैन 9 जनवरी को रिलीज होगी. पैडमैन सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की अय्यारी से टकरायेगी.

14 जनवरी को पद्मावत के निमार्ताओं ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया था कि उनकी फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसके बाद से ही बॉलीवुड के ट्रेड एनालिटिक्‍स के बीच ये चर्चा शुरू हो गई कि ‘पद्मावत’ और पैडमैन के टकराव का आखिर क्‍या अंजाम होगा. दोनों ही फिल्‍में बड़ी है और दोनों ही फिल्‍मों के स्‍टार कास्‍ट की अपनी-अपनी पॉपुलैरिटी है.

हालांकि 26 जनवरी के अवकाश का फायदा दोनों ही फिल्‍मों को मिलता, लेकिन फिर भी दर्शक तो बंट ही जाते. पद्मावत की राहें थोड़ी मुश्किल हो सकती थीं कि एक तो फिल्‍म का लगातार विरोध हो रहा है, जिसका असर दर्शकों की संख्‍या पर भी पड़ सकता है. वहीं पद्मावत का बजट पैडमैन से कहीं ज्‍यादा है. ऐसे में जाहिर सी बात है फिल्‍म को ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स चाहिए थी.

लेकिन गुरुवार को अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली संग साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर उनकी चिंताओं को खत्‍म कर दिया. अक्षय ने ऐलान किया कि पद्मावत को स्‍पेस देने के लिए वे अपनी फिल्‍म पैडमैन को 9 फरवरी को रिलीज करेंगे. यह अक्षय कुमार की दरियादिली है जिन्‍होंने अपनी फिल्‍म के रिलीज डेट को आखिरी समय में बदल दिया.

अक्षय ने बताया कि भंसाली ने उनसे अनुरोध किया था. अक्षय और भंसाली के पुराने संबंध है. अक्षय की राउड़ी राठौर को भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया था. वहीं पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह भी अक्षय कुमार के बड़े प्रशंसक हैं और अक्‍सर उनकी फिल्‍मों का प्रमोशन करते नजर आते हैं. रणवीर ने अक्षय का आभार व्‍यक्‍त करते हुए लिखा,’ बड़े दिल के साथ बड़े शख़्स. सर, आपका आभारी हूं. आपको बहुत प्यार और आदर.’

रानी पद्मिनी के रोल में नजर आनेवाली दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार साथ काम कर चुके हैं. उन्‍होंने अक्षय कुमार को एक युक्ति के साथ शुक्रिया अदा किया. वहीं महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर ने भी अक्षय का धन्‍यवाद किया. शाहिद ने लिखा,’ अक्षय कुमार, इतना उपकारी होने के लिए आपका शुक्रिया. पैड मैन का इंतज़ार है. पद्मावत की टीम की ओर से ढेर सारा प्‍यार और शुभकामना.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें