जाह्नवी-ईशान की फिल्म ‘धड़क” जुलाई में होगी रिलीज
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘धड़क’ इस साल जुलाई में रिलीज होगी. यह चर्चित मराठी फिल्म ‘सैराट’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है. फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की धर्मा प्रोड्क्शन्स इसका निर्माण कर रही है. जौहर ने ट्वीट कर रिलीज की तारीख […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘धड़क’ इस साल जुलाई में रिलीज होगी. यह चर्चित मराठी फिल्म ‘सैराट’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है.
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की धर्मा प्रोड्क्शन्स इसका निर्माण कर रही है. जौहर ने ट्वीट कर रिलीज की तारीख घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘धड़क की रिलीज को छह माह. 20 जुलाई, 2018 को रिलीज हो रही है!
फिल्म को शशांक खैतान ने निर्देशित किया है और जाह्लवी और ईशान को पेश कर रहे हैं. जाह्नवी जहां इस फिल्म के साथ पदार्पण कर रही हैं, वहीं ईशान पहले ही माजिद मजीदी की ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर चुके हैं.