असहिष्णुता पर बयान वाले शाहरुख खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को कल दावोस में मानवाधिकारों की जागरुकता और एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए कार्य करने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा क्रिस्टल अवार्ड दिया गया. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम उन कलाकारों को क्रिस्टल अवार्ड देता है, जो सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं. शाहरुख ने दिल […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को कल दावोस में मानवाधिकारों की जागरुकता और एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए कार्य करने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा क्रिस्टल अवार्ड दिया गया. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम उन कलाकारों को क्रिस्टल अवार्ड देता है, जो सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं.
शाहरुख ने दिल खोलकर की पीएम मोदी की तारीफ
शाहरुख खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस गये प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं. कल उन्होंने दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे प्राइममिनिस्टर साहब नरेंद्र मोदी यहां ओपनिंग स्पीच देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में इकोनॉमक ग्रोथ काफी अच्छा हुआ है. वर्ष 2050 तक हम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे. इन सब के बारे में हमारे प्रधानमंत्री बतायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में निवेश आसान हुआ है और यह स्थानीय मार्केट की तरह भी विकसित हुआ है.
कर चुके हैं मोदी सरकार की आलोचना
शाहरुख खान उन लोगों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद विवाद भी हुआ था. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह कहा था कि देश का माहौल काफी बिगड़ा हुआ है और देश में असहिष्णुता काफी बढ़ गयी है. शाहरुख ने यह बयान तब दिया था जब उनसे मीडिया ने यह पूछा था कि क्या वे भी अपना पुरस्कार लौटायेंगे जैसा कि कई साहित्यकार देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मैं पुरस्कार नहीं लौटा रहा. विवाद बढ़ने पर शाहरुख ने बयान पर माफी मांग ली थी.