25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या संग की सगाई, जानें कब होगी शादी ?

मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने लेखिका-निर्देशक सान्या सागर संग सगाई कर ली है. दोनों पिछले एक साल से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने लखनऊ में सान्यास फॉर्महाउस में आयोजित एक समारोह में सगाई की. रोका कार्यक्रम में वर-वधु दोनों पक्षों के परिवार के करीबी सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रतीक के […]

मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने लेखिका-निर्देशक सान्या सागर संग सगाई कर ली है. दोनों पिछले एक साल से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने लखनऊ में सान्यास फॉर्महाउस में आयोजित एक समारोह में सगाई की. रोका कार्यक्रम में वर-वधु दोनों पक्षों के परिवार के करीबी सदस्यों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में प्रतीक के पिता राज बब्बर उनकी मौसी (दिवंगत स्मिता पाटिल की बहन) और सान्या के माता-पिता कार्यक्रम में मौजूद थे. प्रतीक ने बयान जारी कर अपनी सगाई की खबर साझा की. उन्होंने बताया, ‘‘जब से वह मेरी जिंदगी में आयी हैं मैं एक बहुत ही सुरक्षित व्यक्ति हो गया हूं.’

https://www.instagram.com/p/BeQD2F_F_XD/

उन्‍होंने आगे बताया,’ वास्तव में मैंने दिसंबर में गोवा में टाइम आउट 72 संगीत कार्यक्रम में सान्या से सामने घुटने टेक कर प्रेम का इजहार किया था और किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी, यहां तक कि उसके माता-पिता को भी नहीं.’

उन्होंने बताया, ‘पिछले साल मेरे दादाजी का निधन हो गया, ऐसे में हम समारोह सादा रखना चाहते थे और इसलिए शादी अगले साल होगी.’ सगाई को अपने जीवन का सबसे खुशी का दिन करार देते हुये प्रतीक ने कहा कि सान्या उसके जीवन में काफी स्थिरता लेकर आयी है.

प्रतीक ने साल 2008 में फिल्‍म ‘जाने तू… या जाने न’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके अलावा प्रतीक ने ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘धोबी घाट’ और रोमांटिक फिल्‍म ‘माई फ्रेंड पिंटो’ में भी काम किया था. ‘आरक्षण’ में उनके द्वारा निभाये गये किरदार को बेहद पसंद किया गया था.

बता दें, प्रतीक आनेवाली फिल्‍म ‘बागी 2’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें