26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ये हैं इंटरनेट की नयी सेंसेशन त्र‍िशाला दत्‍त, PHOTOS

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला दत्‍त एक बार सुर्खियों में हैं. त्र‍िशाला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. त्र‍िशाला अक्‍सर अपनी बोल्‍ड फोटोज़ की वजह से इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. त्र‍िशाला की DP यानी प्रोफाइल में उनका साइड लुक बेहद खूबसूरत […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला दत्‍त एक बार सुर्खियों में हैं. त्र‍िशाला की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. त्र‍िशाला अक्‍सर अपनी बोल्‍ड फोटोज़ की वजह से इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. त्र‍िशाला की DP यानी प्रोफाइल में उनका साइड लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. ट्रांसपेरेंट ड्रेस में त्रिशाला फ्रंट कट स्टाइल ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं.

लाखों में इंस्‍टाग्राम फॉलोवर्स को अपने लेटेस्‍ट तसवीरों का तोहफा देनेवाली त्र‍िशाला बीच वीयर ड्रेस में डिफ्रेंट लुक दे रही हैं. त्र‍िशाला ने इस लुक में कई तसवीरें शेयर की है. इन तसवीरों में त्र‍िशाला को लुक किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से कम नहीं लग रहा है. लेकिन त्र‍िशाला तो बॉलीवुड में इंट्री करना चाहती हैं लेकिन….

https://www.instagram.com/p/BeHzlmpDJJx/

संजय दत्‍त को इससे एतराज है. संजू बाबा का कहना है कि दत्त खानदान की लड़कियां फिल्मों में काम नहीं करेंगी. संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त का हवाला देते हुए कहा कि यह परंपरा उन्होंने बनायी थी, जिसका निर्वहन वह भी करेंगे. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था, अगर त्रिशाला बॉलीवुड ज्वाइन करेगी, तो मैं उसकी टांगे तोड़ दूंगा.

https://www.instagram.com/p/Bd079uDjeEB/

त्रि‍शाला, संजय दत्‍त की पहली पत्‍नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. शुरुआत में त्रि‍शाला और मान्‍यता में अच्‍छे संबंध नहीं थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. अक्‍सर दोनों की स्‍पेशन बॉन्डिंग देखने को मिलती है. त्रिशाला बचपन से ही अपनी नाना-नानी के साथ अमेरिका में रही हैं. इसके बावजूद वह पिता संजय दत्त से काफी क्लोज़ हैं.

https://www.instagram.com/p/BdqYnHjDJcQ/

त्रि‍शाला, संजय दत्‍त की पहली पत्‍नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. शुरुआत में त्रि‍शाला और मान्‍यता में अच्‍छे संबंध नहीं थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. अक्‍सर दोनों की स्‍पेशन बॉन्डिंग देखने को मिलती है. त्रिशाला बचपन से ही अपनी नाना-नानी के साथ अमेरिका में रही हैं.
त्रि‍शाला न्‍यूयॉर्क में लॉ की प्रैक्टिस कर रही हैं. पिछले दिनों में त्रिशाला ने अपना वजन घटाकर काफी मेकओवर किया है और अपने फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels