गुड़गांव : संजय लीला भंसाली की सबसे अधिक विवादित फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को गुड़गांव के सोहना रोड पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवकारियों ने पत्थरबाजी करते हुए एक बस को भी आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही, पूरे देश में फिल्म के विरोध में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है.
Haryana: Protesters torched a bus & pelted stones at #Gurugram's Sohna Road in protest against #Padmaavat pic.twitter.com/YyoOjvH7Qc
— ANI (@ANI) January 24, 2018
इतना ही नहीं, फिल्म पद्मावत के विरोध में हरियाणा के अलावा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी राजपूत समुदाय की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान राजपूत समुदाय के लोगों ने हाथों में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण की तस्वीर और तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें : ‘पद्मावत’ पर लगा प्रतिबंध हटा, करणी सेना ने रिलीज के दिन किया ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान
गौरतलब है कि गुड़गांव के सोहना रोड पर सोमवार की शाम को भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर लाठियां भांजी थी. इस दौरान इन लोगों ने एक स्थानीय मॉल पर धावा बोल दिया था. मॉल पर धावा बोलने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेहरे पर नकाब लगा रखी थी. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, लाठी-डंडों से लैस 20-25 युवकों ने सोहना रोड स्थित रहेजा मॉल में धावा बोल दिया था. हमलावर नीचे शीशे तोड़ने के बाद दूसरी मंजिल पर स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के बाहर पहुंचे और वहां भी तोड़फोड़ की.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, भंसाली की इस फिल्म के विरोध में मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में भी कुछ उपद्रवियों ने पहले एक मॉल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस को उपद्रवियों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मीडिया की खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के इस उपद्रव के बीच पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.
हालांकि, पहले ही सिनेमा हॉल मैनेजमेंट कह चुका है कि वो पद्मावत फिल्म नहीं लगायेंगे. इसके बावजूद लोग फिल्म के विरोधस्वरूप उग्र प्रदर्शन करने में कोताही नहीं बरत रहे. इस मामले में मंगलवार को करीब 200 लोग गिरफ्तार किये जा चुके थे.