करणी सेना प्रमुख कालवी ने किया ऐलान, कहा- पद्मावत के रिलीज होने पर पूरे देश में लगाया जायेगा ‘जनता कर्फ्यू”

जयपुर : श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म पद्मावत की सिनेमाघरों में प्रदर्शन रोकने के लिये किसी भी सूरत में देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया जायेगा. कालवी ने पद्मावत के प्रदर्शन से पहले करणी सेना के सदस्यों के फिल्म देखने की खबरों को खारिज कर दिया. कालवी ने दावा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 6:43 PM

जयपुर : श्रीराजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म पद्मावत की सिनेमाघरों में प्रदर्शन रोकने के लिये किसी भी सूरत में देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया जायेगा. कालवी ने पद्मावत के प्रदर्शन से पहले करणी सेना के सदस्यों के फिल्म देखने की खबरों को खारिज कर दिया. कालवी ने दावा किया कि विवादित फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच सपने का दृश्य मौजूद है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : #Padmaavat के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने गुड़गांव में फूंके बस, मेरठ में प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड के आमंत्रण पर जिन लोगों ने फिल्म को देखी है, उन्होंने बताया है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच सपने के दृश्य मौजूद है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से मांग करते आ रहे हैं कि फिल्म में दोनों के बीच किसी प्रकार का आपत्तिजनक दृश्य नहीं होना चाहिए.

कालवी ने आरोप लगाया कि उन्हें और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है और गोली चलायी जा सकती है, लेकिन राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, और मध्यप्रदेश में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा.

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी इस मुद्दे पर शिव सेना के नेताओं ने भी करणी सेना को समर्थन देने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि सिनेमा घरों में किसी भी सूरत में ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया जायेगा. हमें सिनेमा घरों के मालिकों और फिल्म वितरकों का समर्थन मिल रहा है.

कालवी ने हिंसा के लिए फिल्म निर्माता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन फिल्म के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version