बिना किसी कट के पाकिस्तान में रिलीज होगी ‘पद्मावत”

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने विवादित भारतीय फिल्म ‘‘पद्मावत’ के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए देश में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। इस्लामाबाद स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबशीर हसन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:00 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने विवादित भारतीय फिल्म ‘‘पद्मावत’ के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए देश में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। इस्लामाबाद स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबशीर हसन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है.

उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘सीबीएफसी ने भारतीय कलाकारों वाली फीचर फिल्म पद्मावत के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए यू सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में दिखाने की घोषणा की है.’

इस मंजूरी के साथ ही संजय लीला भंसाली की पीरियड फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दिल्ली सल्तनत के मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी की नकारात्मक छवि पेश करने के कारण इस फिल्म पर कैंची चलाई जा सकती है.
हसन ने कहा, ‘सीबीएफसी कला, रचनात्मकता और स्वस्थ मनोरंजन में लेकर पक्षपात नहीं करता.’

बता दें, देश में पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है ,लेकिन कई देशभर में करणी सेना द्वारा फिल्‍म का विरोध किया जा रहा है. राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और गोवा में फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है. झारखंड की राजधानी रांची में कई सिनेमाघरों में पहला शो रद्द कर दिया गया. बिहार में जगह-जगह सड़क जाम कर दिया गया है और नारेबाजी की जा रही है. इसके अलावा दूसरे कई राज्‍यों में आगजनी और हिंसा जारी है.

Next Article

Exit mobile version