Box Office: ‘पद्मावत” की शानदार शुरुआत, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड्स

मुंबई: हर तरफ विवादों में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही है. वायकॉम 18 से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 24 जनवरी को देशभर में चुनिंदा स्थानों पर भुगतान के बाद प्रिव्यू से पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई. वहीं रिलीज के पहले दिन कल फिल्म ने 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 10:03 AM

मुंबई: हर तरफ विवादों में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही है. वायकॉम 18 से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 24 जनवरी को देशभर में चुनिंदा स्थानों पर भुगतान के बाद प्रिव्यू से पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई. वहीं रिलीज के पहले दिन कल फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह इस फिल्‍म ने कुल 24 करोड़ रुपये कमाये हैं. हालांकि बताया जा रहा है फिल्‍म की कमाई और हुई होती अगर ये सभी राज्‍यों में रिलीज हुई होती.

ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब देश के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म के प्रदर्शन से इनकार कर दिया है. फिल्‍म के कलाकारों के लिए यह खुशी की बात है कि इतने विरोध के बाद भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. जानें फिल्‍म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं :

* इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो ना तो बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई कर पाईं हैं और ना ही दर्शकों का दिल जीत पाई हैं. ऐसे में ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ की कमाई कर ली है और इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब अपने नाम कर लिया है.

* रणवीर सिंह के लिए यह फिल्‍म उनकी सबसे बड़ी ओपनर भी बन चुकी है. इससे पहले रणवीर की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म ‘गुंडे’ थी जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 16.12 करोड़ की कमाई की थी. अब पद्मावत ने इसे तोड़ दिया है. बता दें कि पद्मावत में रणवीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

* संजय लीला भंसाली को भी इस फिल्‍म का फायदा मिला है. यह फिल्‍म भंसाली की भी सबसे बड़ी ओपनर को खिताब अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले उनकी फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ उनके सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म थी जिसने पहले दिन 15.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब विवादों में रहते हुए भी पद्मावत ने भंसाली को सेली‍ब्रेशन की बड़ी वजह दे दी है.

* पद्मावत शाहिद कपूर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म बन चुकी है. इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म ‘शानदार’ थी जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 13.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें फिल्‍म में शाहिद ने राजा रतन सिंह रावल का किरदार निभाया है.

फिल्‍म के बजट की बात करें तो ‘पद्मावत’ लगभग 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही फिल्‍म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ बजट के बाद फिल्‍म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्‍वर्ट करने के लिए फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

माना जा रहा है कि फिल्‍म वीकेंड में धुआंधार कमाई कर सकती है. अगल हफ्ते भी बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज होने नहीं जा रही है. ऐसे में इस फिल्‍म के पास जबरदस्‍त कमाई करने के लिए 2 हफ्ते यानी 15 दिन का समय है.

Next Article

Exit mobile version