13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRAILER OUT: पिछली तीनों सीरीज़ से ज्‍यादा बोल्‍ड है ”हेट स्‍टोरी 4”, उर्वशी रौतेला करेंगी हैरान

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पिछले साल फिल्‍म ‘काबिल’ में अमिताभ बच्‍चन के गाने को नये और अपने अंदाज में पेशकर सुर्खियों में छा गई थीं. इससे पहले वे ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती को लेकर भी खूब चर्चा में थी. इस साल वे अपनी फिल्‍म ‘हेट स्टोरी 4’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो […]

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पिछले साल फिल्‍म ‘काबिल’ में अमिताभ बच्‍चन के गाने को नये और अपने अंदाज में पेशकर सुर्खियों में छा गई थीं. इससे पहले वे ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती को लेकर भी खूब चर्चा में थी. इस साल वे अपनी फिल्‍म ‘हेट स्टोरी 4’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें वे बेहद बोल्‍ड और ग्‍लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. इसमें इंटीमेंट सींस की भरमार है.

बॉलीवुड के डायरेक्‍टर विशाल पांड्या की ‘हेट स्‍टोरी’ सीरीज अपनी बोल्‍डरनेस को लेकर जानी जाती है. ट्रेलर में कुछ दमदार डायलॉग्‍स भी है. हेट स्‍टोरी फ्रेंचाइजी अपने पहले भाग से ही बेहद ग्‍लैमरस रही है और इस साल रिलीज होनेवाली हेट स्‍टोरी 4 में तो बोल्‍डनेस का तड़का कुछ ज्‍यादा ही है. फिल्‍म के ट्रेलर में उर्वशी रौतेला बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं.

हेट स्‍टोरी 4 दो भाईयों की कहना है जो एक ही लड़की को अपनी जाल में फंसाते हैं और बाद में वो लड़की बदला लेती है. फिल्‍म में टीवी एक्‍टर करण वाही और विवान भटेना मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली उर्वशी रौतेला को उससे पहले के की तीनों हीरोइनों पाओली डैमख्‍ सुरवीन चावला और जरीन खान से बेहतर करने की चुनौती होगी. इस फिल्‍म से पंजाबी एक्‍ट्रेस इहाना ढिल्‍लन बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. यह फिल्‍म अपने पहले पोस्‍टर से लेकर ही सुर्खियों में बनी हुई है.

हेट स्‍टोरी 4 इस साल 9 मार्च को रिलीज हो रही है. उर्वशी की लक इनदिनों काफी अच्‍छा चल रहा है. इस फिल्‍म के अलावा वे सलमान खान की ‘रेस 3’ में भी स्‍पेशल रोल में नजर आनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें