जानें, अजय देवगन के थि‍एटर में किसने लगायी आग

मुंबई : 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खि‍लाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन तब से जारी है जबसे इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई है. रिलीज के बाद भी देशभर में करणी सेना ने कई राज्यों के थि‍एटरों और बाकी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाना पहुंचाया. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 8:41 AM

मुंबई : 25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खि‍लाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन तब से जारी है जबसे इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई है. रिलीज के बाद भी देशभर में करणी सेना ने कई राज्यों के थि‍एटरों और बाकी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाना पहुंचाया. इसी बीच अब खबर ये है कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के यूपी में एक थिएटर में पद्मावत की स्क्रीनिंग को लेकर करणी सेना ने हमला किया है.

एक खबर के मुताबिक, करणी सेना ने अजय देवगन के थि‍एटर में पद्मावत रिलीज करने को लेकर आग लगा दी और तोड़फोड़ की. यूपी के हापुड़ में एक थि‍एटर में करणी सेना के लोगों ने जमकर तोड़फोड की. इस थि‍एटर के मालिक अजय देवगन हैं. जानकारी के मुताबिक, करणी सेना ने ये हमला हापुड़ के पिलखुवा स्थति थि‍एटर में किया है. थि‍एटर के मैनेजर ने बताया कि जब फिल्म पद्मावत की एडवांस वुकिंग के लिए टिकट खि‍ड़की को खोला गया तो करणी सेना के कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. वह पत्थर बरसाते रहे.

करणी सेना थि‍एटर के मालिक को उनसे आकर बात करने और मिलने की मांग रख रहे थे. फिलहाल अजय देवगन ने इस पूरे मुद्दे को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर, साल 2017 में अजय देवगन ने यूपी राज्य में चार थि‍एटर खरीदे थे. अजय देवगन का थि‍एटरों को मल्टीप्लेक्स में बदलने का सपना रहा है. लेकिन यूपी की जनसंख्या देखने के बाद, अजय देवगन ने सोचा कि इस राज्य में कम थि‍एटर हैं. बता दें एक्टर अजय देवगन संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version