ट्विंकल खन्ना ने शेयर की अपने पहले पीरियड की कहानी, कहा- स्कूल के कैंटीन में…
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इन दिनों फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ट्विंकल ने पीरियड्स को लेकर अपना अनुभव लोगों से शेयर किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विंकल ने अपने साथ घटित एक अनुभव को बताते हुए कहा, कि मुझे याद […]
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इन दिनों फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ट्विंकल ने पीरियड्स को लेकर अपना अनुभव लोगों से शेयर किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विंकल ने अपने साथ घटित एक अनुभव को बताते हुए कहा, कि मुझे याद है जब मैं बोर्डिंग स्कूल में थी तब वहां मुझे पीरियड्स के संबंध में बताने के लिए कोई नहीं था. एक दिन स्कूल कैंटीन में मुझे लगा कि कुछ हुआ है और जब मैंने चेक किया तो पता चला कि मुझे पीरियड्स हो गये.
आगे उन्होंने कहा कि मैं ये जानकर उस समय चौंक गयी थी जब पिछले साल अगस्त में दक्षिण भारत में एक शिक्षक ने 12 वर्षीय एक छात्रा को कक्षा से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया, क्योंकि पीरियड्स की वजह से उसके कपड़े और सीट पर दाग लग गये थे. छात्रा घर गयी और उसने बालकनी से कूदकर जान दे दी. मुझे नहीं समझ आता कि इस कॉमन शारीरिक क्रिया को लेकर इतनी शर्मिंदगी क्यों रहती है ?
ट्विंकल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पैडमैन के बाद लड़कियों को पीरियड्स के संबंध में बात करने में शर्म महसूस नहीं होगी. यहां चर्चा कर दें कि ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. फिल्म ‘अरुणाचलम मुरुगनाथम’ की बायोपिक है. तमिलनाडु के मुरुगनाथम ‘पैडमैन’ के नाम से प्रसिद्ध हैं जो महावारी से जुड़ी समस्याओं पर काम करते हैं.