OMG : पद्मावत पर स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को लिखे Open Letter में ये क्या लिख दिया…?
मुंबर्इ : फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना समेत देश में होने वाले भारी विरोध के बावजूद रिलीज करने के बाद उसे सकारात्मक प्रतिक्रया मिल रही है. इससे फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ उनकी टीम के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद […]
मुंबर्इ : फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना समेत देश में होने वाले भारी विरोध के बावजूद रिलीज करने के बाद उसे सकारात्मक प्रतिक्रया मिल रही है. इससे फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ उनकी टीम के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद दीपिका आैर रणवीर सिंह की यह फिल्म कर्इ लोगों को पसंद नहीं आ रही है. एेसे लोगों में बाॅलीवुड की अदाकारा स्वरा भास्कर भी शामिल हैं. उन्होंने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को खुला खत लिखा है.
इसे भी पढ़ेंः फिल्म ‘पद्मावत’ की सफलता को दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में किया सेलिब्रेट
खुले खत में स्वरा भास्कर ने इस बात का जिक्र किया है कि फिल्म में सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया गया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि फिल्म का लास्ट सीन भंसाली को नहीं रखना चाहिए था. हालांकि, स्वरा ने अपने खुले खत में भंसाली की जमकर तारीफ करती हैं. करणी सेना के इस विरोध के साथ नहीं खड़ी होने का दावा भी हैं. वह लिखती हैं कि वे इस तरह के विरोध के सख्त खिलाफ है.
उन्होंने लिखा है कि वह दीपिका उर्फ रानी पद्मिनी के जौहर को लेकर अपनी आवाज बुलंद करना चाहती हैं. उनके मुताबिक, इस फिल्म के निर्माताआें ने सिनेमा को महिलाओं प्राइवेट पार्ट के तौर पर सीमित कर दिया है. फिल्म के आखिर सीन में दीपिका उर्फ रानी पद्मिनी बाकी राजपूती महिलाओं के साथ जौहर की अग्नि में अपनी इज्जत बचाने के लिए कूद जाती है, लेकिन स्वरा लिखती हैं कि महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का भी हक है. स्वरा भंसाली से कहती है की सर महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं.